भाद्राजून. निदेशक माध्यमिक शिक्षा बीकानेर के निर्देशानुसार विशेष पूर्व मैट्रिक छात्रवृति (विशेष समूह योजना सहित) योजना के तहत कक्षा 5 में अध्ययनरत अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति तथा विशेष पिछड़ा वर्ग के छात्रों के योजना में उच्च प्रतिष्ठित निजी शिक्षण संस्थानों में कक्षा 6 में प्रवेश के लिए 5 जुलाई तक आवेदन जमा करा सकते है। सरस्वती विद्या मंदिर उमावि भाद्राजून के प्रधानचार्य मदनलाल जाट ने बताया कि इच्छुक छात्र जो वर्तमान सत्र में कक्षा 5 पास की है, वह निर्धारित आवेदन पत्र आय प्रमाण-पत्र, मूल निवास प्रमाण-पत्र, जाति प्रमाण-पत्र तथा कक्षा 5 की मूल अंकतालिका या ऑनलाइन अंकतालिका सहित 5 जुलाई तक जालोर के सेंटर सरस्वती विद्या मंदिर उमावि में कार्यालय समय मे जमा करा सकते है। उन्होंने कहा कि देवनारायण योजना के तहत निःशुल्क शिक्षा व हॉस्टल सुविधा दी जाएगी।