- Advertisement -
बारिश का सबसे ज्यादा असर टमाटर पर
कैलाश नगर. कुछ दिन पहले प्रदेश मे बारिश के बाद जिले भर मे हरी सब्जियों के दाम आसमान छुने लगे है।बारिश से राजस्थान व हिमाचल मे टमाटर की फसल खराब होने से टमाटर दे दाम मे पिछले 15 से 20 दिनो से लगातार बढोतरी हो रही है।जिससे अब टमाटर करीब 100 से 120 रुपये तक मंडियों मे बिक रहा है जो करीब 20 दिन पहले 10 से 20 रुपये किलो बिक रहे थे । मंडी मे आम आज 50 से 70 रूपये तक ही बिक रहे है। सब्ज़ी व्यापारी ललीत ने बताया की प्रदेश मे बार बार बारिश व गर्मी का मौसम मे परिवर्तन के चलते प्रदेश मे टमाटर की फसल खराब हो गई थी।जिसके बाद वहीं इस सीजन मे अधिकतर टमाटर हिमाचल के आते है।लेकिन अधिक बारिश से फसल खराब हो जाने से व्यापारीयो क़ टमाटर नही मिल पा रहे है।जिससें दामो मे तेजी आई है।हालांकि बेगलुरु से भी टमाटर आते है लेकिन वहां की सीजन लेट होने के कारण एक माह बाद टमाटर आएगें।इसके बाद टमाटर के दामो मे कमी आने की संभावना है। टमाटर के साथ साथ ग्वार फली भी 100 से 120 रुपये ,लसण 115 रुपये,फूलगोभी 70 से 80 रुपये,पालक 70 रुपये तक मंहगी है।
बारिश के बाद इतनी मंहगी
सब्जी। पहले अब
टमाटर। 10से 20 120 रुपये
आलु। 8से 10 13से 14
लोकी। 10से 12 35से 40
तुरी। 30से 32 90से100
पतागोभी। 15 से 25 60से 75
फुलगोभी। 20 से 25 70 से 75
पालक। 10से 22 60से70
लछण। 60से 65 100से110
- Advertisement -