Monday, December 23, 2024
HomeUncategorizedग्राम विकास अधिकारी बोला - शिकायत करनी है तो अशोक गहलोत से...

ग्राम विकास अधिकारी बोला – शिकायत करनी है तो अशोक गहलोत से कर देना !

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

 

ग्राम विकास अधिकारी के दबंगई का वीडियो वायरल, गुड़ा बालोतान ग्राम पंचायत में कार्यरत है ग्राम विकास अधिकारी।

जालोर । आहोर पंचायत समिति के गुड़ा बालोतान ग्राम पंचायत में कार्यरत ग्राम विकास अधिकारी की दबंगई का एक वीडियो वायरल हो रहा है जो एक कांग्रेस दलित नेता पर रोब जमाते हुए नजर आ रहा है ।बता दें कि सार्वजनिक स्थल पर कांग्रेसी नेता कानाराम सिंगल पर अपनी दबंगई का रूप जमाते हुए अभद्रता कर गली गलौज की गई। कानाराम सिंघल राजीव गांधी युवा मित्र के तौर पर कार्य करता है ।

दरअसल मामला 28 जून का है जहां गुड़ा बालोतान ग्राम पंचायत में प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत शिविर आयोजित था।
इस दौरान ग्राम विकास अधिकारी शिविर में नही होकर एक होटल पर बैठा था। वही कांग्रेस दलित नेता सार्वजनिक स्थल पर बैठे ग्राम विकास अधिकारी लखमाराम को कांग्रेस नेता कानाराम सिंगल ने शिविर में जाकर ड्यूटी निभाने और जनता की की सेवा करने का कहा गया इस दौरान ग्राम विकास अधिकारी ने अपनी दादागिरी का रोब जमाते हुए गाली गलौज की गई। बोला – मांरूंगा दो थप्पड़ , और कहा – शिकायत करनी है तो अशोक गहलोत से कर देना !
इस तरह प्रशासनिक अधिकारी सरकार को लगाते हुए अपनी जिम्मेदारियों को दरकिनार करते हुए अपनी रोबदारी दिखाई ।

- Advertisement -
अन्य खबरे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

यह भी पढ़े