भजनों की प्रस्तुतियों से मोहा मन
तखतगढ़ (पाली)। कस्बे के होली चौक स्थित चांदौरा माता मंदिर प्रागंण में रविवार रात को चौमासी चौदहस को लेकर आयोजित भजनों की प्रस्तुतियों से मन मोह लिया। देर रात तक मंदिर में ज्योति कर खुशहाली मांगी। दरअसल, हर वर्ष की भांति इस बार भी रविवार को चौमासी चौदहस के उपलक्ष्य में महिलाओं ने मातर एवं घूघरी का भोग लगाया।देर शाम तक महिलाओं का तांता लगा रहा। शाम को आयोजित भजन संध्या को लेकर गायक कलाकार गोविंद पुरी महाराज ने एक से बढ़कर एक भजन की प्रस्तुतियांं दी। इस मौके पर मां चौंदरा के दर्शन कर खुशहाली की कामना की।