- Advertisement -
गौतम ऋषि धाम सुकड़ी नदी में गोल निवासी युवक की नहाते हुए डूबने से हुई मौत।
शिवगंज । गौतम ऋषि धाम सुकड़ी नदी में 22 वर्षिय युवक ईश्वर पुत्र मुपाराम मीणा निवासी गोल की नहाते हुए डूबने से मौत हो गई। जानकारी अनुसार नदी में गहरे पानी मे कुछ युवक नहा रहे थे, नहाते वक्त ईश्वर मीणा नाम का युवक डूब गया। जिससे उसकी मौत हो गई । सूचना मिलते ही पालडी एम पुलिस थाना प्रभारी प्रभु राम ,एसआई मोहनदास ,तहसीलदार निरज कुमारी शिवगंज, गौतम ऋषि ट्रस्टी दानाराम मीणा, मोहन मीणा समाजसेवी केशरपुरा सहित युवा मौके पर पहुंचे। पांच घंटे की मशक्कत के बाद शाम 7 बजे गोताखोर दल सिरोही की मदद से बॉडी को ढूढ निकालकर पीएम के लिए पोसालिया मोर्चरी में भिजवाया गया। जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया।
- Advertisement -