तखतगढ़ (पाली)। कस्बे के राजपुरा मार्ग पर पालिका के खुदवाएं ट्यूबवैल के सामने बिपरजॉय तूफान के दौरान तिरसे गिरे बबूल के पेड़ में इन दिनों रोड़ लाईट की केबल से करंट आ रहा है। ऐसे में हादसे की आशंका बरकरार है। कृषि कुओं के मालिकों ने पालिका के रोड लाईट कार्मिकों को अवगत करवाया जा चुका है।गौरतलब है कि तखतगढ़ कस्बे के बंदारा गली में बरसात के दौरान रोड़लाईट से खंभें में ‘करंट’ आने से एक गाय की मौत हो गई थी। गाय को तड़पते देख गली निवासियों ने डिस्कॉम को सूचना दी थी। मौके पर पहुंचे डिस्कॉ कर्मी व एफआरटी ने रोड़ लाइट के कनेक्शन में करंट आना बताया। नगरपालिका की कथित लापरवाही के चलते गाय की मौत बन आई ।