- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
तखतगढ़ (पाली)।कस्बे के पादरली मार्ग पर ममलेश्वर महादेव मंदिर के पाटोत्सव में आस्था झलकी।इस मौके पर भगवान शिव के जयकारें गूंजे।पाटोत्सव को लेकर सुथार वरदाराम ताराजी सुथार परिवार की तरफ से ध्वजा फहराई गई।मंदिर में दर्शनार्थियों ने पूजा अर्चना कर खुशहाली की कामना की।इस शुभ अवसर पर महिलाओं ने मंगल गीत गाए।
इस मौके पर वरदाराम,रतनलाल,अमृतलाल,उम्मेदराम,करण,कांतिलाल,बाबूलाल,धर्माराम रावल व अन्य नगरवासी उपस्थित रहे।
- Advertisement -