Monday, December 23, 2024
Homeहलचलतीन माह पूर्व घर से लापता व मानसिक रूप से कमजोर व्यक्ति...

तीन माह पूर्व घर से लापता व मानसिक रूप से कमजोर व्यक्ति को परिजनो को सौपा

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

तखतगढ़ पुलिस ने निभाया मानवता का धर्म 

तखतगढ़ (पाली)।पुलिस ने गश्त के दौरान ग्राम राजपुरा में एक सदिग्ध अवस्था मे घूमता हुआ व्यक्ति मिला। जो मानसिक रूप से कमजोर होने था।पूछताछ में अपना नाम पता नही बता रहा था। जिसको पुलिस थाना तखतगढ़ लाकर फोटो खिचकर जिले के अलग- अलग ग्रुपों में शेयर किए। उक्त शख्स के सम्बंध में जानकारी प्राप्त करने का प्रयास किया गया। जिस पर उक्त शक्स की पहचान कालूसिंह(59) पुत्र हीरसिह रावत निवासी चिताड़ पुलिस थाना सेंदडा जिला पाली होना ज्ञात हुआ । जिस पर उक्त शख्स के परिजनों को जरिये टेलिफोन पर सूचित किया गया। उक्त शख्स के भाई उम्मेदसिंह ने बताया कि कालुसिंह मेरा सगा भाई है, जिसकी मानसिक स्थिती सही नही है। वह पिछले करीब तीन माह से घर से लापता हैं। जिसकी हमने काफी जगह तलाश की।लेकिन पता नहीं चल रहा था । जिस पर उक्त शख्स को थाना परिसर के स्वागत कक्ष में बिठाया जाकर चाय नाश्ता व भोजन करवाया गया। परिजनों के उपस्थित थाना आने पर कालुसिंह को उसको परिजनो को सुपुर्द किया गया ।भाई के करीब 3 माह बाद मिलने पर परिजनो द्वारा खुशी जाहिर की। पुलिस थाना तखतगढ का विशेष रूप से आभार व्यक्त किया गया।

- Advertisement -
अन्य खबरे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

यह भी पढ़े