आहोर । (छगन रैडशाह)ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष वीरेन्द्र जोशी ने ज़िला प्रभारी भूराराम सिरवी के निर्देशानुसार व बागरा मण्डल अध्यक्ष शंकरलाल अग्रवाल की अनुशंसा पर बागरा ग्राम कांग्रेस कमेटी की कार्यकारिणी घोषित की गई। इस दौरान संगठन महासचिव हरिशसिंह राव ने बताया कि ग्राम अध्यक्ष महबूब ख़ान उर्फ़ मामू द्वारा संगठन महासचिव के पद पर पोलाराम लुकड़, उपाध्यक्ष के पद पर मिलापचंद जैन, रतनसिंह राजपूत,बसीर ख़ान कोटवाल, चौपाराम देवासी महासचिव के पद मदनलाल प्रजापत, सागर ख़ान खोखर,पोसाराम भील, पकाराम हीरागर सचिव के पद पर खीमसिंह, सदीक ख़ान, जोधाराम घाँची, बाबुलाल बावरी,रतनलाल प्रजापत, छगनलाल मेघवाल,बगाराम भील, वजिंगाराम सुथार प्रवक्ता के पद पर लालकृष्ण पाल कोषाध्यक्ष के पद पर प्रकाश राव एवम् सदस्य के रूप में बगदाराम मेघवाल,सत्तार ख़ान कोटवाल, निसार ख़ान,अदराराम घाँची,पोलाराम, बलवंत ख़ान कोटवाल को नियुक्त किया ।वही नवीन कार्यकारिणी में नियुक्त पदाधिकारियों को पद की जिम्मेदारी सौंपी गई।