बच्चों ने भीगने का लिया मजा
तखतगढ़ (पाली)।रविवार दोपहर दो बजे नगर सहित आसपास के क्षेत्र में मुम्बइयां बारिश का दौर जारी है।बारिश से मौसम खुशग्वार हो गया। रिमझिम बरसात से ठंडी हवा चलने से मौसम कूल कूल हो गया। बरसात के कारण नगर में कई जगह पानी का भराव रहा। इधर,नगरवासियों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली।मौसम केन्द्र के अनुसार अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, सीकर, बाड़मेर, बीकानेर, जैसलमेर, नागौर, श्रीगंगानगर, बारां, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, जयपुर, झालावाड़, झुंझुनूं, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाईमाधोपुर, सिरोही, टोंक, उदयपुर, चूरू, हनुमानगढ़, जालोर और पाली में भारी बारिश हो सकती है। जबकि बीकानेर, जालोर और पाली में भारी से अति भारी बारिश दर्ज हो सकती है।
बच्चों ने भीगने का लिया मजा-लगातार बारिश से नगर में बच्चों ने भीगने का मजा लिया। बच्चे पानी में दौड़ लगाते दिखे।