कार्यकर्ताओ काे जिम्मेदारियां साैंपी
16 जुलाई काे भजन संध्या व 17 जुलाई काे पहाड़ी पर भूरिया बाबा का मेला भरेगा
तखतगढ़(पाली)। निकटवर्ती भारूंदा के समीप स्थित भुरिया बाबा कंवर मंदिर पर आगामी हरियाली अमावस्या पर आयाेजित हाेने वाले वार्षिक मेले की तैयारियाें काे लेकर रविवार को भूरिया बाबा पहाडी के नीचे भूरिया बाबा कार्यकारिणी व ग्राम वासियों की बैठक रखी।मुख्य अतिथि विधायक जाेराराम कुमावत एवं जिला परिषद सदस्य हरिशंकर मेवाड़ा के सानिध्य में आयोजित बैठक में आगामी 17 जुलाई को हर वर्ष की भांति भुरिया बाबा पहाडी पर मेले के सफल आयोजन को लेकर कार्यकर्ताओं को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी गई। इससे पूर्व अतिथियाें का माला व साफा पहनाकर बहुमान किया गया। पहाड़ी के नीचे भुरिया बाबा नव निर्मित सभा भवन का विधायक व जिला परिषद सदस्य मेवाड़ा ने फीता काटकर उद्घाटन किया गया। उपस्थितजन ने पाेमावा से भुरिया बाबा मंदिर एवं भारूंदा राेड़ से भुरिया बाबा मंदिर दाेनाे साईड डामरीकरण राेड़ निर्माण की स्वीकृति दिलाने पर जनप्रतिनिधियाें का आभार जताया। बैठक में भुरिया बाबा ग्रुप, व्यापारीगणों, भारूंदा, पोमावा, पुराडा एवं सुमेरपुर-शिवगंज, छावणी समेत आस-पास के गांवाें के श्रद्धालुओं ने मेले में सहयोग देने की घोषणा की। शेषाराम परमार ने बताया कि 16 जुलाई की रात्रि में भजन संध्या का आयोजन होगा जिसमें ख्यातिनाम कलाकारों द्वारा मनमोहक भजनों की प्रस्तुतियां दी जाएगी। वही 17 जुलाई को भुरिया बाबा का मेला भरेगा जिसमें 11 क्विंटल की लापसी बनाकर बाबा को भोग लगाया जाएगा। मेले में आस-पास के गांवों सहित सुमेरपुर-शिवगंज के श्रद्धालुगण भाग लेकर प्रसादी का लाभ लेंगे। इस मौके पर याेजनसिंह भारूंदा, भारूंदा सरपंच हिम्मताराम मीणा, पूर्व सरपंच मनाेहरसिंह, पाेमावा सरपंच प्रतिनिधि गाेविंदसिंह राठाैड़, महेन्द्रसिंह, घनश्यामसिंह, लादूसिंह, सांसद प्रतिनिधि अनाेपसिंह राठाैड़, अश्वनाथ महाराज, नवरंगनाथ महाराज, भुरिया बाबा भक्त मंडल, कार्यकारिणी सदस्य एवं समस्त ग्रामवासी मौजूद रहे।