Monday, December 23, 2024
Homeहलचललगातार बारिश के कारण कच्चे मकान हो रहे है धराशाही

लगातार बारिश के कारण कच्चे मकान हो रहे है धराशाही

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

 

तखतगढ़(पाली)।सुमेरपुर उपखंड में लगातार तीन दिन से हो रही भारी बारिश के कारण कच्चे मकानों के धाराशाही हो रहे है।शनिवार को सुमेरपुर नगरपालिका के वार्ड नंबर 7 में ललित मेघवाल का कच्चा मकान गिर गया।गनीमत रही कि मकान गिरा तब परिवार वाले घर के अंदर से भाग कर बाहर आ गए। अन्यथा जन हानि हो सकती थी।वार्ड नंबर 7 के सहवृत सदस्य शैतान कुमार, पूर्व विधान सभा अध्यक्ष ललित परिहार, विधान सभा उपाध्यक्ष कमलेश चौहान को पता चलने पर तुरंत वार्ड में जाकर पीड़ित परिवार की खैर खबर ली। राज्य सरकार से प्राकृतिक आपदा नियमानुसार सहायता दिलवाने का आश्वासन दिया।ज्यादा भारी बारिश होने पर पीड़ित परिवार को सामुदायिक भवन में ठहरने का सुझाव दिया।सदस्य ने वार्ड में कच्छे मकानों में रहने वालो को सुझाव दिया कि लागतार बारिश हो रही हैं, जिससे कच्छे मकान गिर सकते है। मकान में थोड़ी दरार आने पर उनको बाहर आकर सुरक्षित स्थान पर जाए।अन्यथा कोई दुघर्टना न हो व सुरक्षित रहे। कच्चे मकान में रहने वाले परिवारों को सामुदायिक भवन में ठहरने के लिए सुझाव दिए। बारिश से मकान गिरने से आस पास के लोग एकत्रित हुए। सुमटी बाई, बूटी बाई,मोडाराम,राकेश,कमलेश ललित, सीता देवी, नेनू,मंछाराम उपस्थित रहे।

- Advertisement -
अन्य खबरे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

यह भी पढ़े