– तीन बड़े वाहन और दो दुपहिया वाहन क्षतिग्रस्त, मौके पर भारी भीड़ उमड़ी
तखतगढ़ (पाली)। समीपवर्त बलाना बस स्टैंड पर बुधवार दोपहर को खिवांदी से आ रही एक पिकअप ने बस स्टैंड पर खड़े वाहनों को टक्कर मार दी। इस घटनाक्रम में कोई जनहानि नहीं हुई है। ऐसे में बड़ा हादसा टल गया। इस टक्कर से एक दूसरे वाहन पर घसीटते हुए तीन बड़े व दो दुपहिया वाहनों क्षतिग्रस्त कर दिया।घटना की सूचना के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ उमड़ी।घटना की सूचना तखतगढ़ पुलिस थाना को दी गई है। पिकअप चालक राजपुरा का निवासी बताया जा रहा है।क्षतिग्रस्त वाहनों को लेकर नगर वासी आक्रोशित हैं।