–जगह जगह किया स्वागत
तखतगढ़/सुमेरपुर।मूल रूप से बलाना निवासी व राष्ट्रीय राजमार्ग पर नेतरा में अपने आश्रम से संत प्रकाश महाराज बुधवार को गौतम ऋषि के दर्शनों के लिए दंडवत करते रवाना हुए। उनके दर्शनों को लेकर मीणा समाज के श्रद्धालुओं दर्शन करने पहुंचे।बताया जा रहा है कि प्रकाश महाराज लंबे समय तक सुमेरपुर में देवजी महाराज के शिष्य रहे। उनके देवलोकगमन के बाद स्वयं ने नेतरा हाईवे पर आश्रम बनाया है। बुधवार को पुखराज पिछड़ा पिरान गोमाराम बलाना सहित अन्य लोगों ने अन्य स्वागत किया।