केराल में स्थित जीएलआर पानी की टंकी का ऊपरी हिस्सा गिरकर हुआ जमींदोज
जीएलआर टंकी में जगह जगह पानी का हो रहा रिसाव
पानी की सप्लाई है शुरू,कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा -जिम्मेदार विभाग है मौन
आहोर ( सुरेश रोड़ला)।उपखंण्ड क्षैत्र के ग्राम केराल में स्थित जीएलआर पानी की टंकी का ऊपरी हिस्सा गिरकर हुआ जमींदोज, जीएलआर टंकी का ऊपरी हिस्सा गिरने पर ग्रामीणों की भीड़ हुई जमा, जीएलआर पानी की टंकी में पिछले कई महीनों से हो रहा था जगह जगह पानी का रिसाव, जीएलआर पानी की टंकी में सप्लाई है शुरू जिसके चलते हमेशा जीएलआर पानी की टंकी पर रहती है बच्चों व महिलाओं की भीड़ , जीएलआर टंकी के पास ही बना हुआ है पशुओं के पानी पीने का अवाडा , हमेशा रहती है पशुओं की भीड़,समय रहते जीएलआर पानी की टंकी को खाली करना होगा, वरना कभी भी हादसे का अंदेशा रहता है।