तखतगढ़ (पाली)। सक्रिय मानसून के चलते गुरुवार को करीब 1 घंटे तक झमाझम बरसात हुई। बरसात से नगर की गलियों में घुटनों तक पानी बहने लगा। दोपहर डेढ़ बजे बाद काले काले बादलों के बीच बरसात का दौर शुरू हुआ करीब 1 घंटे तक बारिश से स्कूली बच्चें भीगते हुए घर पहुंचे। तखतगढ़ की चक्की गली व गोगरा रोड में पानी का तेज बहाव दिखा। समाचार लिखे जाने तक बारिश का दौर जारी रहा।
भारत मौसम विज्ञान विभाग ने बताया है कि पिछले चौबीस घंटों में राज्य के कुछ भागों में हल्की से मध्यम बारिश होगी।जबकि बीकानेर जिले में एक दो स्थानों पर अत्यंत भारी बारिश और जयपुर, भीलवाड़ा, नागौर, गंगानगर, बीकानेर, जोधपुर, सिरोही, चित्तौड़गढ़ जिलों में कहीं-कहीं भारी व एक दो स्थानों पर अतिभारी बारिश दर्ज की गई है।
तखतगढ़ में 16 एमएम बारिश दर्ज- तखतगढ़ कस्बे में गुरुवार को दोपहर को काले काले बादलों के बीच अचानक बारिश शुरू हुई।कस्बे के जल संसाधन विभाग के डाक बंगले में 16 एमएम बारिश दर्ज की गई। कनिष्ठ अभियंता अशोक पूनिया ने यह जानकारी दी।