तखतगढ़ (पाली)। नगर में बिपरजॉए एवं सक्रिय मानसून के चलते कई सड़के टूटी हुई है। मोहर्रम को देखते रूट चार्ट की सड़कों पर मोहर्रम के पर्व को लेकर गुरुवार को नगरपालिका प्रशासन ने झींकरा डालकर मरम्मत करवा रही है। दरअसल, बीते दिनों पुलिस थाने में आयोजित शांति समिति व सीएलजी की बैठक में ताजिए के रूट को लेकर थाना प्रभारी ने रूट चार्ट पर चर्चा की थी। इसके बाद मुस्लिम धर्मावलबियों के सदस्यों ने सड़कों की मरमत करवाने की मांग की। इस मांग के बाद पालिकाध्यक्ष ललित रांकावत व अधिशासी अधिकारी मदनलाल तेजी के निर्देश पर कनिष्ठ अभियंता आकाश गोमतीवाल ने नागचौक से जामा मस्जिद होकर मुख्य बाजार पुराना बस स्टैंड व डाक घड़ी से चौहटा से सादाें की गली व बंदारा गली होकर होली चौक मार्ग का अवलोकन किया। इस मार्ग में सादों की गली एवं बंदारा गली में सड़क व नाली क्षतिग्रस्त देखने को मिली।पालिका प्रशासन ने हाथोहाथ इनकी मरम्मत करवा रही है। गुरुवार को छुट्टी सड़कों पर झींकरा डाला गया।
नायब तहसीलदार को बनाया कार्यपालक मजिस्ट्रेट- जिला कलेक्टर नमित मेहता ने गुरुवार को एक आदेश जारी कर तखतगढ़ क्षेत्र में मोहर्रम के पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने को लेकर नायब तहसीलदार दशरथसिंह को कार्यपालक मजिस्ट्रेट लगाया है।