मृतक के परिवार को दी सहायता राशि
तखतगढ़(पाली)। तखतगढ़ के तात्कालिक निरीक्षक सहित मेघवाल समाज बंधुओं की एक पहल कारगर साबित हुई। टीम सिलावटी के बैनरतले समाज के युवाओ द्वारा एकत्रित 1,66,800रुपये नकद सहायता दी। एसआई छगनलाल डांगी के नेतृत्व में गत दिनों एक रोड सड़क दुर्घटना में दिवंगत हुए छगनलाल पादरली की मौत हो गई। शनिवार को टीम ने उनके एक पुत्र और दो पुत्रियों को शिक्षा और दीक्षा के लिए परिजनों को प्रदान किया गया।इस दौरान एसआई छगनजलाल डांगी,अभियान के संयोजक अध्यापक छगनलाल बामणियां,उप प्रधानाचार्य सखारामज राठौड़,चांदराई पूर्व सरपंच प्रतिनिधी सुखदेव बामणियां,वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक ओटाराम जोगसन,कोषाध्यक्ष दीपाराम परमार,पूर्व कोषाध्यक्ष कनिष्क लिपिक रतन मेंशन,नोरवा सरपंच वागाराम परमार,अध्यापक भलाराम बोस,अध्यापक कुयाराम जोगसन,अध्यापक भरत राठौड़,पंच मसराराम राठौड़,अशाराम बोराणा,अकाराम बोस,चंपा लाल रेड्डी,सामाजिक कार्यकर्ता हरिश माधव,सामाजिक कार्यकर्ता खेताराम जोगसन,रताराम जोगसन,रतन बोस,पंच जोमाराम राठौड़,बगदाराम परमार,खेतारामपारंगी, कपूर राम राठौड़,सहायक कृषि अधिकारी वरदाराम मेघवाल,सामाजिक कार्यकर्ता रतनलाल बोस,वनाराम जोगसन,छात्र नेता विक्रम मंडेला,सखाराम जोगसन, गणेशाराम राठौड़,फूलाराम राठौड़,शैलेष राठौड़,वरदाराम बोस,मोहन राठौड़,रूपा राम रांगी एवं समाज के कई युवा साथी और परिवार के सदस्य उपस्थित रहे।