तखतगढ़ (पाली)। शनिवार सुबह से नगर सहित आस-पास के ग्रामीण क्षेत्र में सावन के फुआरों का दौर जारी रहा। ऐसे में मौसम कूल कूल हो उठा। मौसम के ठंडक लाने से गर्म वस्तुओं की मांग बढ़ी। एकाएक मौसम के चलते क्षेत्रवासी भी घरों में ही दुबके रहे।
मौसम केन्द्र के अनुसार राजधानी जयपुर में तड़के चार बजे से बारिश का दौर लगातार जारी है।अन्य जिलों में रात तक भारी बारिश भी होगी। इस मानसून जयपुर सहित कई इलाकों में पहली बार बारिश की झड़ी लगी है जो उमस को कम करेगी।मौसम केन्द्र की माने तो जयपुर और भरतपुर संभाग के जिलों में शनिवार को भी मानसून सक्रिय रहने व भारी बारिश दर्ज होगी। शेष भागों में हल्की मध्यम बारिश होने की सम्भावना है। जबकि 30 व 31 जुलाई को राज्य में भारी बारिश की गतिविधियों में कमी होने और कुछ भागों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।