Monday, December 23, 2024
Homeखेल कूदखेलों से बढ़ती है प्रतिस्पद्र्धाएं: विधायक जोराराम कुमावत

खेलों से बढ़ती है प्रतिस्पद्र्धाएं: विधायक जोराराम कुमावत

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

राजीव गांधी शहरी ओलम्पिक खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन

तखतगढ़( पाली)। सुमेरपुर विधायक जोराराम कुमावत ने कहा कि खेलों से खिलाड़ियों में स्पद्र्धाएं बढ़ती है। वे शनिवार को कस्बे के संघवी केसरी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित राजीव गांधी शहरी ओलम्पिक खेलकूद प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में बोल रहे थे। समारोह में विधायक कुमावत ने कहा कि खेलों के प्रति देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी पहल की है।ऐसे में राजीव गांधी शहरी ओलम्पिक खेलकूद प्रतियोगिताओं से खेलों के प्रति रूझान बढ़ेगा।

समारोह में उपखंड अधिकारी हरिसिंह देवल ने कहा कि नई पीढ़ी में ऐसे आयोजन चेतना बढ़ाएगा। समारोह में पालिकाध्यक्ष ललित रांकावत ने कहा कि मानसिक व शारीरिक स्थिति तरोताजा रहेगा। उन्होने कहा कि उप तहसील मुख्यालय के प्रथम तल पर पूर्व में संचालित लाईब्ररी के खोलने की घोषणा की।समारोह में अतिथियों ने खेल ध्वजारोहण किया। इस मौके पर प्रतियोगिता संयोजक श्यामसुन्दर लौहार, पालिका उपाध्यक्ष मनोज नामा, संघवी मंगीबाई राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य गजेन्द्रसिंह, सीबीईओ प्रतिनिधि आरपी विक्रम जांगिड़,ईओ मदनलाल तेजी, पार्षद देवाराम चैधरी, विक्रम खटीक, राजेशकुमार, सुरज वाल्मीकि, शर्मिला कुमारी, जगदीश कुमार, पूर्व पार्षद शेषमल कुमावत, सहवृत सदस्य खुर्शीद अहमद, डिंपल मीना सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं पालिका स्टाफ एवं शिक्षा विभाग के खेल प्रभारी जितेन्द्रसिंह, सह प्रभारी सुभाष कुमार एवं पीटीआई मंजूला चरपोटा आदि मौजूद रहे। मनरेगा कार्मिको की टीमों का कब्बडी खेलकूद से टार्स जीतकर विधायक कुमावत एवं पालिका इओ ने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।

महिलाओं ने परेड में लिया हिस्सा-प्रतियोगिता के शुभारंभ के अवसर पर मनरेगा की महिलाओं ने भी मार्स पास्ट की सलामी दी। कदम से कदम चली महिलाओं ने ओलंपिक टीशर्ट पहनकर विधायक कुमावत, उपखंड अधिकारी देवल एवं पालिकाध्यक्ष रांकावत सहित अन्य अतिथियों ने सलामी ली।

कालियों कूद पड़ियों मेला म्है..विभिन्न गींतों पर दी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां –उद्घाटन समारोह में निजी स्कूली छात्राओं ने अरर कालिया कूद पड़ियों मेला मे.., गणपति गजानंदकृसहित विभिन्न सांस्कृतिक गीतों पर बालिकाएं एवं छात्राओं ने नृत्य कर दर्शको को टकटकी लगाने का मजबूर कर दिया।

दिलाई मतदान की शपथ-उपखंड अधिकारी हरिसिंह देवल ने उपस्थित मतदाता एवं नव मतदाताओं को मतदान को लेकर शपथ दिलाई।

3047 खिलाड़ियों लेगे हिस्सा-खेल प्रभारी जितेन्द्रसिंह ने बताया कि प्रतियोगिता में 3047 प्रतियोगी हिस्सा लेगें। महिला वर्ग 1306 एवं पुरूष वर्ग में 1741 खिलाड़ी भाग लेगें।

- Advertisement -
अन्य खबरे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

यह भी पढ़े