पंचायत स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलम्पिक खेल का हुआ शुभारंभ
आहोर । ( छगन रैडशाह)नगर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर के रंगमंच पर ग्रामीण स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना के दौरान की गई।
प्रतियोगिता कार्यक्रम मे कांग्रेस पीसीसी सदस्य सवाराम पटेल बतौर मुख्यातिथि व अध्यक्षता के रूप में तहसीलदार हितेश त्रिवेदी उपस्थित रहे। वही अतिथियों का साफा पहनाकर स्वागत किया गया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम के बाद उपस्थित अतिथियों द्वारा ध्वजारोहण कर सामुहिक शपथ दिलाई गई व खिलाड़ियों को टीशर्ट वितरित किये गये।पंजीकृत खिलाड़ियों व विभिन्न खेलो का परिचय खेल प्रभारी जसवंतसिंह उदावत व श्रवणसिह ने प्रतिवेदन पढते हुए करवाया गया । अतिथियों ने राज्य सरकार की शिक्षा विभाग सम्बंधित योजनाओं व ओलंपिक खेलों की महत्ता बताते हुए खेल को खेल की भावना से खेलने की अपील की।इस मौके पर वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ता आमसिंह परिहार द्वारा युवाओं को शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य में खेलों की उपयोगिता बताई।मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मनोहर सिंह मेहरू ने बताया कि ग्रामीण खेलों से ग्रामीणों में छुपी प्रतिभाओं को खोजने का सुनहरा मिलेंगा।।शारीरिक शिक्षक श्रवण सिंह ने बताया कि कुल 273 ऑनलाइन पंजीकृत हुए जिसमें 184 पुरुष 89 महिला खिलाड़ी है।पीईईओ जालमसिंह ने सभी का आभार व्यक्त किया ।इस अवसर पर विकास अधिकारी लाखाराम देवासी,प्रधानाचार्य अंशु बाला, राजूराम बिश्नोई सहित समस्त स्टाफ साथी व पीईईओ क्षेत्र, आहोर के शिक्षक उपस्थित रहे।मंच का संचालन भरत कुमार शर्मा ने किया।