- Advertisement -
ब्लॉक व शहरी स्तरीय राजीव गांधी ओलंपिक खेल प्रतियोगिता का आगाज
विधायक संयम लोढ़ा ने पालड़ी एम में ग्रामीण एवं शिवगंज में शहरी खेलकूद प्रतियोगिता का किया शुभारंभ
विधायक की घोषणा प्रदेश स्तर पर प्रथम तीन स्थान अर्जित करने पर सिरोही जिला की टीम को जिला प्रशासन भामाशाह के सहयोग से क्रमश: पांच, तीन व दो लाख रूपए देगा
कैलाश नगर/ शिवगंज। प्रदेश में खेलों को बढ़ावा देने तथा खेल प्रतिभाओं को आगे लाने की मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मंशा के अनुरूप शनिवार से ब्लॉक क्षेत्र में ग्रामीण व शहरी राजीव गांधी ओलंपिक खेलकूद प्रतियोगिताओं का आगाज हुआ। मुख्यमंत्री सलाहकार विधायक संयम लोढ़ा ने पालडी एम में ग्रामीण एवं शिवगंज में शहरी खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इन प्रतियोगिताओं में ग्रामीण क्षेत्र में 15 हजार 815 तथा शहरी क्षेत्र में 5 हजार 849 खिलाडी भाग ले रहे है।
शहर के पेवेलियन मैदान में आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए विधायक लोढ़ा ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश में खेल प्रतिभाओं को आगे लाने के लिए विकास के साथ साथ खेलों को बढावा देने का भी काम किया है। विश्व में यह पहला उदाहरण है जब किन्हीं खेलों में एक ही दिन में एक साथ 59 लाख खिलाडी भाग ले रहे हो। यह अपने आप में विश्व रिकॉर्ड है। विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री गहलोत ने जिले में खेलों को प्रोत्साहन देने के लिए जिला मुख्यालय पर खेल स्टेडियम, पंचायत समिति स्तर पर मेजर ध्यानचंद स्टेडियम बनाने की घोषणा की है। इसके अलावा जयपुर में भारत का दूसरे नंबर का स्टेडियम का निर्माण हो रहा है। जोधपुर का बरकतुल्ला खां स्टेडियम नवीनीकरण के बाद शानदार प्रतियोगिताओं का गवाह बन रहा है। उदयपुर में भी स्टेडियम का निर्माण करवाया जा रहा है। विधायक ने कहा कि सरकार ने खेल नीति में भी बडा बदलाव किया है। पहले उन्हीं खिलाडियों को सरकारी नौकरी मिला करती थी, जो अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भाग लेते थे। अब उन खिलाडियों को भी सरकार नौकरी दे रही है जो राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करते है। पिछले चार साल में सरकार ने इस तरह के करीब चार सौ खिलाडियों को सरकारी नौकरी प्रदान की है।
प्रदेश में स्थान अर्जित करने पर दिया जाएगा पुरस्कार :-
समारोह को संबोधित करते हुए विधायक लोढा ने कहा कि प्रदेश स्तर पर आयोजित होने वाले ओलंपिक में सिरोही जिले की टीम यदि किसी भी स्पर्धा में प्रथम स्थान हासिल करती है तो जिला प्रशासन भामाशाह के सहयोग से उस टीम को पांच लाख रूपए का नगद पुरस्कार प्रदान करेगी। इसी तरह द्वितीय स्थान पर रहने वाली टीम को तीन लाख रूपए तथा तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम को दो लाख रूपए प्रदान किए जाएंगे। उन्होंने खिलाडियों से इन प्रतियोगिताओं में अपना पूरा दमखम दिखाकर अपनी प्रतिभा को निखारने की अपील की।
ध्वजारोहण कर किया आगाज :_
इससे पूर्व विधायक लोढ़ा ने पालिकाध्यक्ष वजींगराम घांची, उपखंड अधिकारी डॉ नरेश सोनी, तहसीलदार नीरज कुमारी के साथ कार्यक्रम स्थल पर ध्वजारोहण कर तथा उपखंड अधिकारी की ओर से फैंकी गई बॉल पर बेट से हीट मार कर प्रतियोगिता का विधिवत शुभारंभ किया। इस दौरान महात्मा गांधी स्कूल की बालिका ज्योति शर्मा ने सभी खिलाडियों को शपथ दिलवाई। मंच का संचालन सोमप्रसाद साहिल ने किया।
ब्लॉक व शहरी क्षेत्र में इतने खिलाडी ले रहे भाग:-
ब्लॉक मुख्य शिक्षा अधिकारी अशोक परमार ने बताया कि राजीव गांधी ओलंपिक में कबड्डी, टेनिस बॉल क्रिकेट, वॉलीबॉल, खो-खो, फुटबॉल, बास्केटबॉल तथा एथलेटिक्स प्रतियोगिताएं होगी। जबकि ग्रामीण क्षेत्र में एथलेटिक्स के स्थान पर रस्सा कस्सी प्रतियोगिता होगी। इस सभी खेलों के लिए शहरी स्तर पर 5 हजार 849 खिलाडियों ने पंजीयन करवाया है। जिसमें पुरूष वर्ग की 345 टीमें तथा महिला वर्ग की 326 टीमें भाग ले रही है। इन प्रतियोगिताओं के सफल संचालन के लिए 10 निर्णायक तथा 25 कार्मिकों की नियुक्ति की गई है। इसी प्रकार ग्रामीण स्तर पर 15 हजार 815 खिलाडियों ने पंजीयन करवाया है।
इनकी रही मौजूदगी :-
कार्यक्रम में अधिशासी अधिकारी नीलकमलसिंह राणावत, अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी हरिशंकर, प्रधानाचार्य जब्बरसिंह राव, दादावाडी प्रधानाचार्य हनुवंतसिंह मेडतिया, बालिका स्कूल प्रधानाचार्य हनवंतसिंह महेचा, पालिका उपाध्यक्ष चंपादेवी, नेता प्रतिपक्ष लक्ष्मण परिहार, पीसीसी सदस्य हरीश राठोड, नगर कांग्रेस अध्यक्ष मदन माली, शिक्षक नेता धर्मेन्द्र गहलोत, कोमल परिहार, सीमा गहलोत, नगर महिला कांग्रेस अध्यक्ष नजमा सिलावट, पूर्व अध्यक्ष जूली चौहान, नफीसा सिलावट, पार्षद जगवीरसिंह गोहिल, मालमसिंह, राजेन्द्रसिंह, नारायणलाल परिहार, अल्पेश माली, कस्तुर घांची, जयंतिलाल सोनी, सहवृत सदस्य राजेन्द्र माली, महेन्द्र राठोड, अरविंद परारिया, हीरालाल पालीवाल, हितेश टांक सहित कई गणमान्य नागरिक उपिस्थत थे।
- Advertisement -