विधायक छगनसिंह राजपुरोहित के नेतृत्व में किया श्रमदान,
भामाशाह की मदद से माधोपुरा से निकलने वाला मुख्य टोल राज्य राजमार्ग को जेसीबी से किया समथलीकरण ,
विधायक सहित कार्यकर्ताओं ने श्रमदान में बढ़ाए हाथ
आहोर ।(छगन रैड शाह) जालौर – रोहट लंबे समय से खस्ताहाल स्थिति में पड़ा है क्षतिग्रस्त सड़क व गढ्ढों में पड़े कीचड़ से वाहन चालक परेशान हो रहे हैं। इस दौरान विधायक छगनसिंह राजपुरोहित के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओ ने आहोर से माधोपुरा होकर जाने वाला मुख्य राज्य राजमार्ग पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त होने को लेकर सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया गया। विधायक छगनसिंह राजपुरोहित ने कहा कि प्रदेश की वर्तमान कांग्रेस सरकार पूर्ण रूप विफल है। एवम् पिछ्ले दो वर्षो से निक्कमापन के कारण जनता को खुद श्रमदान कर एवम् भामशाहों की मदद लेकर जेसीबी चलाकर एवम् मिट्टी के डंपर डलवाकर राज्य राजमार्ग ठीक करवाया जा रहा है जिसमें भामशाहो के तौर पर रमन भाई जैन आहोर तथा ग्रेनाइट माइनिंग एसोसिएशन कंवला सहित भामशाह आगे आए हैं ।इस दौरान स्थानीय विधायक छगनसिंह राजपुरोहित ने कहा कि हमने पहले भी इस सड़क को ठीक करवाने के लिए मुख्मंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर एवम् विधानसभा सदन में मांग रखी और 22 दिन साकरणा टोल पर धरना भी दिया ,लेकिन राज्य की कांग्रेस सरकार के निकम्मापन एवम् हठधर्मिता के कारण सड़क का नवीनिकरण नही करवाया, तब जाकर जनता खुद श्रमदान कर राज्य राजमार्ग को ठीक कर रही है। दौरान एससी मोर्चा जिलाध्यक्ष मिश्रीमल मेघवाल, मंडल अध्यक्ष हकमाराम प्रजापत, मंडल अध्यक्ष शैतानसिंह राजपुरोहित नोरवा, नगर पालिका चेयरमैन सुकरामभामाशाह रमन भाई जैन, भंवरसिंह खींची कंवला,जेठूसिंह मांगलिया, किशोरसिंह अजीतपुरा, बिशनसिंह सोलंकी, महेन्द्रसिंह जोगावा, शंकरदान चारण, खेतदान चारण, सोहन सुथार, धनसिंह परमार, बहादुर भाई, भरत प्रजापत, परबतसिंह, हनवंतसिंह, सुरेश चौधरी, महेंद्र चौधरी, पुखराज ओड, शांतीलाल, नारायणलाल, हिमताराम मेघवाल, नरपतसिंह बिजली, नरपसिंह, रिखवेश सुथार, युवराज सुथार, राजुसिंह साकरना, अशोक कुमार, लालाराम देवासी, जयंतीलाल सुथार, दीपक मेघवाल, जब्बरसिंह कोटड़ा, मोनू राठी सहित कई लोग मौजूद रहे।