सुमेरपुर विधायक जोराराम कुमावत ने दर्शन कर मांगी खुशहाली
तखतगढ़ (पाली)। उज्जैन के भगवान शिव के साक्षात दर्शनों को लेकर शुक्रवार को जन जन के आस्था के केन्द्र पावा के पावेश्वर महादेव मंदिर में 11पंडितों व आचार्य के सानिध्य में पूर्व उप सरपंच बाबू लाल माली ने विभिन्न अभिषेक किए। मंदिर में पूजारी ने पूजन करवाया।मंदिऱ में अभिषेक को लेकर पहुंचे सुमेरपुर विधायक जोराराम कुमावत भी पहुंचे। उन्होंने दर्शन कर खुशहाली की कामना की। मंदिर में पूर्व पंचायत समिति सदस्य भगवतसिंह ने विधायक कुमावत का स्वागत किया। पूर्व उप सरपंच माली ने दर्शनार्थियों के लिए महाप्रसादी का आयोजन रखा।