सिरोही ( रमेश टेलर) जिलामुख्यालय के अरविंद पैवेलियन में राजीव गांधी शहरी ओलंपिक नगर निकाय स्तरीय खेलों का उद्घाटन स्थानीय विधायक संयम लोढ़ ने किया।। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कलेक्टर डॉ भंवरलाल चौधरी द्वारा की गई।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि सभापति महेंद्र कुमार मेवाड़ा, उपसभापति जितेंद्र सिंघी उपखंड अधिकारी सुश्री सीमा खेतान, पीसीसी कांग्रेस सदस्य राजेंद्र सांखला ,नगर अध्यक्ष कांग्रेस प्रकाश प्रजापति ने की। कार्यक्रम की मीडिया प्रभारी गोपालसिंह राव ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना के साथ अतिथियों ने किया प्रतियोगिता समन्वयक शहरी संकुल शिक्षा अधिकारी प्रधानाचार्य भगवत सिंह देवड़ा ने प्रतियोगिता का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक संयम लोढ़ा ने कहा कि राजस्थान में खेलों को बढ़ावा देने के लिए अभूतपूर्व विकास कार्य हुए हैं। सिरोही जिला भी इससे अछूता नहीं है जिला स्तरीय स्टेडियम सिरोही से 2 किलोमीटर दूर मांडवा में प्रगति पर है। विधायक ने खिलाड़ियों को खेल की भावना से खेलने की नसीहत दी।। कार्यक्रम को जिला कलेक्टर डॉ भंवरलाल ने संबोधित करते हुए कहा कि यदि सिरोही जिला राजस्थान लेवल पर प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहता है तो भामाशाहों के माध्यम से क्रमशः पांच ,तीन तथा दो लाख का पुरस्कार देकर सम्मानित किया जायेगा। शुभारंभ समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम से बालिकाओं ने समां बांधा । कार्यक्रम में नगर परिषद के आयुक्त सुशील कुमार पुरोहित, जिला खेल अधिकारी अशोक चौधरी, सीडीईओ गंगा कलावंत, प्रधानाचार्य हीरा खत्री, चंद्रा खत्री, इंदिरा चौहान ,हेमलता मिस्त्री ,रामावतार, अनीता चव्हाण , शिक्षा विभाग ,नगर परिषद के अधिकारी कर्मचारी तथा 802 टीमों के सभी खिलाड़ी गणमान्य नागरिक भीकसिंह भाटी,जय विक्रम हरण, नगरवासी मौजूद रहे।