तखतगढ़(पाली)। पूर्व उप मुख्य सचेतक एंव सुमेरपुर के पूर्व विधायक मदन राठौड़ ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितीन गडकरी एंव सांसद पी.पी. चौधरी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पाली-हेमावास-डेण्डा चौराहे पर फ्लाईओवर निर्माण से सुमेरपुर विधानसभा क्षेत्र के लगभग 100 गावों की जनता को हादसों से राहत मिलेगी। पूर्व विधायक राठौड़ ने बताया कि ब्यावर-पिण्डवाडा फोरलाईन निर्माण में जो कमींया छोड़ी गई, जिससें लगातार दुर्घटना हो रही थी, जिनमें कई स्थानीय लोग हताहत एंव घायल हो रहे थे उनकी चिन्ता करते हुए राष्ट्रीय राज्य मार्ग प्राधिकरण के अधिकारीयों एंव जिला प्रशासन के साथ ब्यावर-पिण्डवाड़ा रोड़ का निरीक्षण कर 17 अप्रेल 2017 को केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितीन गडकरी से नई दिल्ली में मुलाकात कर चेंज ऑफ स्कोप के तहत 16.53 करोड़ की लागत से फ्लाई ओवर निर्माण, 2.32 करोड़ बिरामी गांव में बरसाती पानी निकालने के लिए नाला निर्माण, 27.77 लाख आकदड़ा गांव के लिए सर्विस रोड़ का निर्माण, 20.27 लाख खांगड़ी गांव में जाने के लिए सर्विस रोड़ निर्माण,2.22 करोड़ बालराई गांव के पास सर्विस रोड़ एंव दिवार निर्माण, 2.93 करोड़ रामासिया गांव के सर्विस रोड़ का विस्तार, 35.38 लाख कीरवा में एन.एच. से मामाजी मन्दिर तक सर्विस रोड़, 1.91 करोड़ केनपुरा गांव – रानी चौराहे पर सर्विस रोड़, 1.69 करोड़ पुराडा पुलिया सुधार कार्य, 1.32 करोड़ गुन्दोज में बरसाती पानी की निकासी के लिए ड्रेनेज, 44 लाख जैतपुरा – खौड़ चौराहे पर ड्रेनेज, 1.26 करोड़ ढोला में ड्रेनेज कार्य, 44 लाख नेतरा मे ड्रेनेज कार्य, 44 लाख कीरवा मे सुरक्षा दीवार एंव ड्रेनेज कार्य, 1.13 करोड़ साण्डेराव बाईपास पर सुधार कार्य के साथ ही राष्ट्रीय राज्य मार्ग प्राधिकरण से 116 करोड़ के कार्यो की वित्तिय स्वीकृति करवाई थी, जो फ्लाईओवर अब बन कर तैयार हो गया है।