तखतगढ़ (पाली)।राजस्थान सेवानिवृत पुलिस कल्याण संस्थान के पाली संभागीय सेवानिवृत अति. पुलिस अधीक्षक व गुड़ा एंदला निवासी बींजाराम मीणा को अध्यक्ष मनोनीत किया है। दरअसल, गुड़ा एंदला निवासी बींजाराम मीणा के लिए एक आदेश के तहत राजस्थान राजस्थान सेवानिवृत पुलिस कल्याण सेवानिवृत पुलिस कल्याण संस्थान संस्थान के पाली संभाग का संभागीय के पाली जिलाध्यक्ष जसवन्तसिंह एवं अध्यक्ष के पद पर नियुक्ति / मनोनीत के लिए जोधपुर संभागीय अध्यक्ष दलपतसिंह किये जाने के आदेश प्रसारित गया। भाटी द्वारा की गई अभिशंषा पर प्रदेश आदेश सक्षम स्तर पर अनुमोदन कार्यकारणी बैठक मे सर्वसम्मति से उपरान्त जारी किया गया है। मीणा की नियुक्ति पर सरपंच शंभूराम मीणा सहित कई जन प्रतिनिधियों ने हर्ष जताया है।