- Advertisement -
कैलाश नगर. भारतीय जीवन बीमा निगम शाखा सिरोही के होनहार अभिकर्ता मनोहर सिंह राठौड़ कैलाश नगर कोड स. 2655185 द्वारा MDRT 2024 की अर्हता पूर्ण कर शाखा के द्वितीय एमडीआरटी अभिकर्ता बनने पर शाखा परिवार सिरोही एवं सेटेलाइट ऑफिस पिंडवाड़ा की ओर से मनोहर सिंह को शाखा परिवार की ओर से राठौड़ को बधाई व शुभकामनाएं दी गई।व शाखा प्रबंधक डीपी गहलोत ने बताया की इसी प्रकार आगे बडते रहे व शाखा सिरोही का नाम रोशन करे व शाखा प्रबंधक गहलोत ने मनोहर सिंह राठौड़ को माला व साफा पहनाकर स्वागत किया गया इस मौके पर शाखा परिवार के शाखा प्रबंधक डीपी गहलोत, सी एल आई ए उदयसिंह चौहान जावाल, विकास अधिकारी कुन्दन सिंह देवड़ा, नगेन्द्र सिंह मेड़तिया,निखिल नागर, संदिप गरोवर, शंकरलाल गोयल,भंवरलाल राव,निशा जैन, कानाराम राणा, फुल सिंह डाबी, दिनेश कुमार, रमेश कुमार, अभिकर्ता मनोहर सिंह सोलंकी, भलाराम,कृष्ण गोपाल पुरोहित,आदि ने राठौड़ का बहुमान किया।
- Advertisement -