आहोर। शहर के गौशाला रोड सुरेश्वर कंपलेक्स के बाहर कई दिनों से पानी की पाइपलाइन लीकेज है ।जिसे रास्ते में पानी व कीचड़ में पानी फैल रहा है।
इस तरह आगमन करने वाले आमजन को काफी समस्या का सामना करना पड़ता है। व्यापारी ईश्वर सिंह ने बताया कि इस समस्या को लेकर कई बार नगर पालिका और जलदाय विभाग को शिकायत की गई । मगर जिम्मेदार इस पर कोई ध्यान नही दे रहा हैअवगत करने के बावजूद पाइप लाइन लिकेज ठीक नही किया है समस्या का समाधान नहीं हुआ है।
पाइप लाइन लिकेज होने से पानी भी वयर्थ बह रहा है और रास्ते में पानी फैलने से कीचड़ हो रहा है जिसे राहगीरों के आवागमन में समस्या बनी रहती है।