Sunday, December 22, 2024
Homeराजस्थान चुनाव 2023कांग्रेस हमारी मां है हमने आजादी से लेकर आज तक हमने कभी...

कांग्रेस हमारी मां है हमने आजादी से लेकर आज तक हमने कभी भी विपरित सोचा ही नही – मीणा

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

 

सुमेरपुर में कांग्रेस पार्टी पर्यवेक्षक के समक्ष सेवानिवृत एएसपी बींजाराम मीणा ने समाज व 36 कॉम को साथ लेकर ( सुमेरपुर विधान सभा 121 ) के लिए कांग्रेस पार्टी से चुनाव लड़ने हेतु किया आवेदन 

पाली | सुमेरपुर में कांग्रेस पार्टी के पर्यवेक्षक सरवनजी पटेल के समक्ष गुडा एन्दला ( पाली ) के सेवानिवृत अति . पुलिस अधीक्षक बींजाराम मीणा ने क्षेत्र के 36 कॉम को साथ लेकर विधानसभा सुमेरपुर 121 के लिए आवेदन प्रस्तुत किया । मीणा समाज व छत्तीस कॉम प्रतिनिधि के समर्थन लेकर कांग्रेस पार्टी से टिकट पर चुनाव ऐलान भी किया।
मीडिया के सवाल : कांग्रेस से टिकट मांगा है अगर आपको दोनों ही पार्टीयो टिकट नहीं देती है के सवाल पर कहा कि निर्दलीय चुनाव रहेंगे तो उन्होंने कहा कि मुझे हमारे विधानसभा व मीणा समाज तीनों जिलों के हमारे प्रमुख पंचों ने व हमारे एससी के भाइयों ने मिलकर सहमति प्राप्त करके उन्होंने कांग्रेस पार्टी से टिकट मांगने फैसला हुआ है कि कांग्रेस हमारी मां है हमने आजादी से लेकर आज तक हमने कभी भी विपरीत सोचा ही नहीं , नतीजा चाहे कुछ भी हो हमने हमेशा कांग्रेस का साथ दिया है | सब तय किया है कि हमने हमेशा कांग्रेस की सेवा की है एक बार मौका दे अगर मौका नहीं देती है तो वापस यह समाज इकट्ठा होकर होगा और जो भी होगा सर्व सहमति से 36 कॉम का आशीर्वाद प्राप्त करके उनका सहयोग मिलने की स्थिति में हम दूसरा कदम उठाएंगे |
भाजपा से टिकट मांगने के सवाल पर उन्होंने कहा कि हमारा कोई इरादा नहीं है और हमारा पूरा समाज भी कांग्रेस के साथ ही हैं | हम सब एक मंच से हमारे समाज के मुखिया हमारा बच्चा-बच्चा कांग्रेस की तरफ है और मांग कर रहे हैं | कांग्रेस हमारी मांगे माने और मौका दे । नही होगा तो फिर समाज इकट्ठा होकर फैसला करेगा फिर हम विचार करेंगे पूर्व सांसद आपके बीच के सवाल पर उन्होंने कहा कि
आश्वासन में उन्होंने कहा आपकी बात आगे तक पहुंचाएंगे।

- Advertisement -
अन्य खबरे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

यह भी पढ़े