सिरोही-( रमेश टेलर)ग्राम पंचायत माकरोडा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में ओलम्पिक खेल ब्लॉक स्तरीय महिला पुरुष क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन सरपंच कनी कुमारी की अध्यक्षता में हुआ।
प्रधानाचार्य तरुण कुमार ने बताया कि 17 से 22 अगस्त तक आयोजित प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग की 26 व महिला वर्ग की 6 टीमो ने भाग लिया। जिसमे कुल 448 खिलाड़ी सम्मिलित हुए। प्रतियोगिता का फाइनल पुरुष वर्ग में मोहब्बत नगर व मेर मांडवाड़ा के बीच हुआ, जिसमें मोहब्बत नगर ने जीत दर्ज की। वही महिला वर्ग का फाइनल बालदा व मेर मांडवाड़ा के बीच हुआ, जिसमें बालदा की टीम ने बाजी मारी। शारीरिक शिक्षक शम्भूसिंह ने बताया कि पुरुष वर्ग मुकाबले में मेर मांडवाड़ा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कमलेश ने 4 छक्कों व 3 चोक्को की मदद से 88 रनों के लक्ष्य दिया। जिसके जवाब में उतरी मोहब्बत नगर की टीम के भरत व डेनियर ने धुंआधार बल्लेबाजी करते हुए पारी के पांचवे ओवर में ही जीत दर्ज कर ली। जबकि महिला वर्ग में मेर मांडवाड़ा ने बालदा को 55 रनों के लक्ष्य दिया, जिसमे भावना ने नाबाद 35 रन बनाए। जवाब में बालदा कई सलामी बल्लेबाज पूनम व भूमिका ने नाबाद क्रमशः 34 व 17 रनों की पारी खेलते हुए चौथे ओवर में ही खेल पूरा किया।
समापन कार्यकम का संचालन राकेश पुरोहित ने किया। कार्यकम में विजेता खिलाड़ियों को मेडल व विजेता व उपविजेता ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में पंचायत समिति विकास अधिकारी जुगलकिशोर धाभाई,ग्राम विकास अधिकारी प्रकाश कुमार, समाजसेवी राजुभाई, मोहब्बत नगर सरपंच अर्जुन सिंह, निर्णायक राजेन्द्र सिंह देवड़ा, अर्जुन सिंह राठौड़, हरि सिंह, मानसिंह, मैना चौधरी, बादाम जाट, व्याख्याता जगदीश सुथार, हरीश सोलंकी, वरिष्ठ अध्यापक महेश दान,निर्मला कंवर,कालू राम, चंद्रकला खत्री, छोग सिंह, सुंदर सिंह, बलवंत सिंह, राजेन्द्र प्रजापत, अरविंद कुमार समेत काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।