तखतगढ़ (पाली)।नगरपालिका के पार्षद व मीणा महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष स्व लादूराम मीणा का गमगीन माहौल में काे बुधवार को खाक-ए-सुपुर्द कर दिया गया।वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे। मीणा तखतगढ़ नगरपालिका में 2005 व 2021पार्षद बने थे। सोशल मीडिया पर कांग्रेसियों ने श्रद्धांजलि अर्पित कर ईश्वर से मीणा को शांति प्रदान की कामना की। इधर,जयपुर के युकां नेता शिव प्रसाद मीना,वादनवाड़ी के मंछाराम मीना,रूपाराम मीना सामुजा,रामाराम जोगनी मीणा सहित मीणा समाज व नगर के गणमान्य नेता मौजूद रहे।उनका लंबे समय तक कांग्रेस संगठन में अपना सराहनीय योगदान रहा। मीणा ने सुमेरपुर विधानसभा क्षेत्र से विधानसभा का चुनाव भी लड़ा था।