Sunday, December 22, 2024
Homeराजस्थान चुनाव 2023सुमेरपुर विधानसभा चुनाव हेतु 32 जनों ने जताई दावेदारी

सुमेरपुर विधानसभा चुनाव हेतु 32 जनों ने जताई दावेदारी

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

तखतगढ़ (पाली)।सुमेरपुर विधानसभा से चुनाव के 32आवेदकों ने चुनाव लड़ने आवेदन भरा है।सुमेरपुर शहर के आर्य समाज सर्कल स्थित चाैधरी बैंक्वेंट्स गार्डन में सुमेरपुर विधानसभा क्षेत्र 121 से कांग्रेस पार्टी से चुनाव लड़ने के इच्छुक प्रत्याशियाें से बुधवार काे प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव एवं प्रभारी श्रवण पटेल, निर्वतमान ब्लाॅक अध्यक्ष ललकारसिंह राणावत एवं पाली देहात ब्लाॅक अध्यक्ष महेश जाेशी के समक्ष आवेदन लिए। जिसमें 32 आवेदकाें ने अपने आवेदन जमा करवाएं।विधानसभा प्रभारी पटेल ने बताया कि कांग्रेस से विधानसभा सुमेरपुर सीट से लड़ने वाले उम्मीदवाराें से 4 सेटाें में आवेदन लिए गए। जिसमें पीसीसी सचिव भुराराम सीरवी,पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़, पूर्व मंत्री बीना काॅक, जिला परिषद सदस्य हरिशंकर मेवाड़ा, , पूर्व यूथ जिलाध्यक्ष जगदीश राजपुराेहित, केन्द्रीय बालश्रम बाेर्ड पूर्व उपाध्यक्ष शिशुपालसिंह निंबाड़ा, सेवानिवृत्त एएसपी बींजाराम मीणा, पूर्व जिला परिषद सदस्य कंचन परमार, सुरेन्द्र परमार, प्रेमाराम देवासी, यशपाल कुंपावत, महेश परिहार समेत 32 जनाें ने आवेदन जमा करवाए। इससे पूर्व आवेदक अपने सैकड़ाें समर्थकाे के साथ गार्डन पहुंचे। जहां समर्थकाें की माैजूदगी में ब्लाॅक अध्यक्ष राणावत, विधानसभा प्रभारी पटेल एवं पाली जिला देहात कमेटी अध्यक्ष जाेशी क समक्ष चार सेटाे में अावेदन जमा करवाए। इस आवेदनो को लेकर दिन गहमागहमी रही।

- Advertisement -
अन्य खबरे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

यह भी पढ़े