◆ लोढ़ा ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा सिरोही की पावन धरा आबूरोड में आपका हार्दिक स्वागत, आप सिर्फ बीजेपी से जुड़े लोगों के ही सहकारिता और गृहमंत्री हैं, देशवासियों के नहीं।
सिरोही। पूर्व मुख्यमंत्री सलाहकार संयम लोढ़ा ने भारत सरकार के सहकारिता एवं गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर प्रवर्तन निदेशालय भारत सरकार द्वारा पत्र क्रमांक E.No. ECIR/01/JPZO/2019/AD(SK)/1692 दिनांक 08.04.2019 के जरिये PMLA 2002 के अन्तर्गत आदर्श को ऑपरेटिव सोसायटी लि. व अन्य के विरूद्ध कार्यवाही के उपरान्त हुई अनियमितता के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की। ज्ञापन में लोढ़ा ने बताया कि आदर्श की विभिन्न सम्पतियो जिसकी सूची निदेशालय ने 08.04.2019 के पत्र साथ लगे एनेक्सचर “ए” मे प्रदर्शित की थी इन सम्पतियो के मामले में महानिरीक्षक पंजीयन राजस्थान सरकार से आग्रह किया गया था कि उक्त में से किसी भी सम्पति के बेचान से पूर्व प्रवर्तन निदेशालय की अनापत्ति प्राप्त की जाये। इसके बावजुद कृषि भूमि का नामान्तरण वर्ष 2024 में बिना प्रवर्तन निदेशालय से अनापत्ति प्राप्त किये लिक्विडेटर के नाम नामान्तरण स्वीकृत कर लिया गया। यह नामान्तरण पटवार हल्का सिरोही, रामपुरा, मांडवा व अन्य क्षेत्र मे खोल दिये गये है। इस तरह की मिलीभगत कर लिक्विडेटर ने राजस्थान सरकार के सहकारिता विभाग, राजस्व विभाग ने गंभीर अनियमितता की है। इतना ही नही पटवार हल्का सिरोही के खसरा नं. 1052 में वर्णित भूमि का बेचानकर 17 मार्च 2025 को निजी व्यक्ति के नाम पंजीयन करवा दिया गया। 17 मार्च 2025 तक किसी भी मामले में प्रवर्तन निदेशालय से अनापत्ति पत्र प्राप्त नही किया गया था।
प्रवर्तन निदेशालय ने अपनी फाइल नंबर EC /RJP20/01/2019 के जरिये दिनांक 09.12.2024 को 2019 मे संसूचित की गयी सभी सम्पतियो का प्रोविजनल अटैचमेन्ट जारी किया गया। इस आदेश में वे सभी सम्पतियां शामिल है। जिसका नामन्तरण सिरोही जिला प्रशासन 4 सितम्बर 2024 को लिक्विडेटर के नाम स्वीकृत कर चुका। इस तरह रजिस्टार सहकारिता विभाग, राजस्थान सरकार जिला कलेक्टर सिरोही, उपखण्ड अधिकारी सिरोही, तहसीलदार सिरोही ने कानुन विरूद्ध सम्पति खुर्द बुर्द करने में आपराधिक भूमिका निभायी है।
लोढ़ा ने पत्र में पीएमएलए एक्ट के अनुरूप कार्यवाही किया जाना का सुनिश्चित करे और जिन-जिन अधिकारियो ने प्रवर्तन निदेशालय द्वारा सूचित किए जाने के बाद भी पीएमएलए एक्ट की अवहेलना की है उनके खिलाफ विधि सम्मत कार्यवाही की जानी सुनिश्चित करे। और बिना ईडी की पूर्व अनुमति के लिक्विडेटर के पक्ष में स्वीकृत किये गये नामान्तरण निरस्त करने का आग्रह किया।
लोढ़ा ने की एक्स पर पोस्ट – पूर्व मुख्यमंत्री सलाहकार संयम लोढ़ा ने एक्स हैंडल पर पोस्ट कर लिखा कि अमित शाह जी आपका सिरोही जिले की पावन धरा आबूरोड में हार्दिक स्वागत अभिनंदन।
आपके आने से पांच घंटे तक रेवदर एवं माउंट आबू की तरफ जाने वाले मुख्य मार्ग बंद रहेंगे। विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों की छुट्टियां 12 बजे कर दी जाएगी। सभी अभिभावको को अपने बच्चों को स्कूल से समय से पहले लेने जाना पड़ेगा। पांच घंटे नागरिक जीवन को इस तरीके से बिना किसी कारण प्रभावित करने का क्या औचित्य हैं ?
मैं कार्यकर्ता के रूप में माननीय प्रधानमंत्री एवं माननीय राष्ट्रपति जी के आगमन का भी साक्षी रहा हूं, लेकिन इतने घंटे आवागमन को बंद कर आमजन को परेशान किया जाए ऐसा मैने कभी नहीं देखा।
खैर, आज के समय में आप सत्ता का जैसा उपयोग चाहे कर सकते हैं, लोगों ने आपको जनादेश दिया हैं।
मैंने आपसे मिलने का समय मांगा था, लेकिन सिरोही जिले की जनता की पीड़ा को सुनने के लिए आप चंद क्षण भी हमें नहीं दे पाए। आप ऐसा प्रकट कर रहे हैं कि आप सिर्फ बीजेपी से जुड़े लोगों के ही सहकारिता और गृहमंत्री हैं, देशवासियों के नहीं।
आपकी पार्टी के लोग तो आपको कुछ कहेंगे नहीं क्योंकि आपका भय मंडल भी भारी हैं, फिर भी मैं पत्र आपको पोस्ट कर रहा हूं, मेहरबानी कर इसका अवलोकन करके संबंधित अधिकारियों को इस संबंध में आवश्यक निर्देश प्रदान करें।
