आहोर। विधायक छगनसिंह राजपुरोहित ने अपने विधानसभा क्षेत्र आहोर में किसानों की समस्याओं को लेकर प्रतिनिधिमंडल को लेकर उपखंड अधिकारी आहोर कुसुमलता चौहान को मिले और कहा कि क्षेत्र में किसानों की कई समस्याए है लेकिन प्रशासन की ओर से कोई ध्यान नही दिया जा रहा है। क्षेत्र की कई मांगों जैसे फसल खराबा, फसल बीमा, अभाव ग्रस्त घोषित करने कोप कटिंग, गिरदावरी करवाने आदि मांगों हेतु कई बार पत्र के माध्यम से आपको अवगत करवाया था लेकिन उस पर कोई ध्यान नही दिया है। पिछली बार दिनांक 04.09.2023 को पत्र के माध्यम से आपको चेताया था कि अगर दो दिन में किसानों की मांगे नहीं मानी तो हमको मजबूरन अनिश्चित कालीन धरना देंगे, लेकीन एक सप्ताह बीत जानें के बाबजूद भी अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई न ही प्रशासन से संतोषप्रद जवाब मिला हैं, इस गंभीर विषय को संज्ञान में लेते हुए उपखंड अधिकारी आहोर ने संतोषप्रद देते हुए कहा कि दो-तीन में सकारात्मक कार्यवाही करने को लेकर प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया।इस दौरान किसान नेता ईश्वरसिंह थुंबा, सरपंच प्रतिनिधि किशोरसिंह अजीतपुरा, सरपंच हुकमसिंह गुड़ा इंद्रपुरा, बंशीलाल सुथार, शंकरसिंह अगवरी सहित किसान मौजूद रहे।