Monday, December 23, 2024
HomeUncategorizedज्ञान बांटने से बढ़ता है- सन्तुस्टा फाउंडेशन

ज्ञान बांटने से बढ़ता है- सन्तुस्टा फाउंडेशन

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

छात्रों को मिले ज्ञान मित्र प्रमाण पत्र
भाद्राजून। जहाँ एक ओर आज के विद्यार्थी छुट्टी के दिन मोबाइल से चिपके रहते है। वहीं अमर ज्योति स्कूल के कक्षा 9वी से 12वी तक के छात्रों ने तीन महीने तक प्रत्येक रविवार को अपने घर के आस पास नन्हे मुन्ने बच्चों को पढ़ाकर एक मिसाल कायम की है। सन्तुस्टा फाउंडेशन जयपुर के समन्वयक मानपालसिह राजपुरोहित ने बताया कि सन्तुस्टा फाउंडेशन एक एनजीओ है, जो गांवो व शहरों में गरीब व जरूरत मन्द विधार्थियो को निःशुल्क स्टेशनरी, खिलोने आदि उपलब्ध करवाता है। वही कॉलेज व स्कूल के बड़े विधार्थियो को वॉलिंयटर बनाकर समाज सेवा करवाता है। उसी कड़ी में अमर ज्योति स्कूल भाद्राजून के 52 विधार्थियो ने 3 महीनों की इंटरशिप पूरी की व अपने आस पास के बच्चों को शिक्षित किया। इस कार्य के लिए सन्तुस्टा फाउंडेशन की ओर से उन्हें प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। व्यवस्थापक सुरेश राजपुरोहित ने बताया कि संस्था प्रधान हनुमान सिह बिठु की प्रेरणा से विद्यालय के छात्र नित नए नवाचारों में रत रहते है। छात्रा मोनिका जांगिड़ व नितेश्वरी ने बताया की वास्तव में शिक्षा के प्रसार का यह कार्य करके हमे काफी सीखने को मिला है। शिक्षा संचय नही करनी चाहिए इसका जितना प्रसार होगा उतना ही समाज आगे बढ़ेगा।

- Advertisement -
अन्य खबरे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

यह भी पढ़े