Monday, December 23, 2024
Homeमौसमतखतगढ़ में रात साढ़े नौ बजे फिर बारिश की झमाझम

तखतगढ़ में रात साढ़े नौ बजे फिर बारिश की झमाझम

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

 

तखतगढ़ (पाली)। कस्बे में शनिवार रात साढ़े नौ बजे फिर झमाझम बारिश का दौर रहा। घरों के तेज परनाले बहते दिखे।मानसून की सक्रियता के चलते झमाझम बारिश का दौर से गलियों के अलावा गोगरा मार्ग, चक्की गली मार्ग, मामाजी गली में पानी का तेज बहाव दिखा।मौसम केंद्र के अनुसार अगले 48 घंटों में कोटा और उदयपुर सम्भाग में अति भारी बारिश की हो सकती है। पश्चिम मध्यप्रदेश में लो प्रेशर एरिया बना हुआ होने से प्रदेश में बारिश की गतिविधियों में तेजी आएगा।मौसम विभाग ने कुछ देर पहले येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। नागौर, भीलवाड़ा, पाली, अजमेर के कुछ स्थानों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। चेतावनी में कहा गया है कि अगले तीन घंटे के दौरान यहां आकाशीय बिजली के साथ मध्यम से तेज बारिश हो सकती है।जयपुर, जोधपुर, उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, भरतपुर, सीकर, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, सिरोही, झुंझुनूं, करौली, सवाईमाधोपुर, दौसा, अलवर, टोंक, बूंदी, चूरू, कोटा, प्रतापगढ़, बीकानेर, श्रीगंगानगर और हुमानगढ़ के लिए येलो अर्लट जारी किया गया है। इन जिलों में अगले तीन घंटे में मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।

गांवों में बारिश-तखतगढ़ के अलावा गोगरा,पावा,कोसेलाव,बलाना,चाणौद में बारिश का दौर जारी है।

- Advertisement -
अन्य खबरे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

यह भी पढ़े