Monday, December 23, 2024
Homeमौसमपानी के आवक की आहट, दिनभर चिंतित रहे नगरवासी

पानी के आवक की आहट, दिनभर चिंतित रहे नगरवासी

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

तखतगढ़ में 19एमएम बारिश

तखतगढ़ (पाली)। तखतगढ़ कस्बे में लगातार बारिश का दौर जारी है ऐसे में बिपरजॉए और 10 जुलाई के दौरान पानी की आवक की तस्वीरें फिर से चिंताएं लकीरें खिंचती रही है। कस्बे के महावीर बस्ती, विश्वकर्मा कॉलोनी, धोरावास, मामाजी गली के नगर वासी दिनभर रुक-रुक के बरसात से नगर में पानी की आवक को लेकर चिंतित दिखे। बीतें 24घंटें में तखतगढ़ में 19एमएम बारिश दर्ज की गई है। तखतगढ़ में सक्रिय मानसून के चलते पुरे वर्ष में 1084एमएम बारिश दर्ज हो चुकी है। मानसून की सक्रियता के चलते बारिश का दौर रहा। सुबह से भगवान सूर्य के दर्शन नही हुआ।इधर, उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार रतलाम मण्डल पर अमरगढ़-पंच पिपलिया रेलखण्ड में भारी बारिश होने के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा। उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित विभिन्न रेलसेवाएं मार्ग परिवर्तित रहेगी। जिसमें गाड़ी संख्या 09622, बान्द्रा टर्मिनस-अजमेर रेल 18 सितंबर को बान्द्रा टर्मिनस से प्रस्थान की है, वह रेल परिवर्तित मार्ग वाया अहमदाबाद-पालनपुर-अजमेर होकर संचालित होगी। गाड़ी संख्या 12955 मुम्बई सेट्रल-जयपुर रेल 17 सितंबर मुम्बई सेट्रल से प्रस्थान की है, वह रेल परिवर्तित मार्ग वाया अहमदाबाद-पालनपुर-अजमेर होकर संचालित होगी।

- Advertisement -
अन्य खबरे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

यह भी पढ़े