तखतगढ़ (पाली)।अरावली की वादियों में बसे गांवों में बरसात से मौसम सुहावना हो गया। इधर, सुबह पावा व शाम को खिवांदी में बदरिया बरसी।जबकि तखतगढ़ में दिनभर तेज धूप रही।
मौसम केन्द्र जयपुर के अनुसार प्रदेश मे 27 सितंबर से अगले तीन-चार दिनों के दौरान राज्य के अधिकांश भागों में बारिश की गतिविधियों में कमी आने की संभावना है।आसमान साफ होने के बाद अब तापमान में बढ़ोतरी होगी। पारा 40 डिग्री को पार कर सकता है। हालांकि इस दौरान हवा में नमी की मात्रा घटने से उमस का असर भी कम होेने की उम्मीद है।पश्चिमी हिस्से में एंटी साइक्लोनिक सर्कुलेशन बनने की वजह से मानसून पीछे हट रहा है।