Monday, December 23, 2024
Homeहलचलभाद्राजून व बाला में निर्माण कार्यो का लोकार्पण

भाद्राजून व बाला में निर्माण कार्यो का लोकार्पण

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

आहोर / भाद्राजून । कस्बे स्थित हिन्दू मुक्तिधाम में विधायक मद से निर्माण कार्यो शनिवार को महामंडलेश्वर संतोष भारती महाराज व आहोर विधायक छगनसिंह राजपुरोहित सहित ग्रामीणों की उपस्थिति में समारोहपूर्णक लोकार्पण किया गया। ग्राम पंचायत भाद्राजून में सार्वजनिक हिन्दू मुक्ति धाम में सीसी रोड़ व अन्य निर्माण कार्यो में 10 लाख, सार्वजनिक मुक्तिधाम थुम्बा गोलिया में 5 लाख, मेवासा स्थित मुक्तिधाम में 5 लाख, भाद्राजून गांव में नाले पर पुलिया निर्माण 7 लाख, भाद्राजून गांव मे सीसी रोड़ 3 लाख, राबाउप्रावि भाद्राजून के लिए 2 लाख, मीणा समाज सभा भवन हेतु 10 लाख, भील समाज सभा भवन के लिए 10 लाख, दोतावीर मामाजी मंदिर सभा हेतु 5 लाख रूपये के निर्माण कार्यो का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर विधायक समेत अतिथियों की ओर से विधायक मद से निर्मित कार्यो का विधिवत् शिला पट्टिका का अनावरण कर लोकार्पण किया। विधायक ने बताया कि मुक्तिधाम में निर्माण कार्य होने से लोगो के बैठने व अन्य सुविधाएं रहेगी। विधायक का स्थानीय ग्रामीणों द्वारा गाजेबाजे के साथ स्वागत किया गया। बाहर कॉलोनी के घरो से गुजर रही हाईटेन्शन विद्युत लाईन को भी अन्यत्र स्थानांतरण करने की मांग को लेकर विधायक को ज्ञापन सौंपा गया। कार्यक्रम में भाजपा सदस्यता ग्रहण समारोह का आयोजन हुआ जिसमें वरिष्ठ नागरिक रणछोड़सिंह गोर ने स्वेच्छा से भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। इस दौरान विधायक व अन्य कार्यकर्ताओं ने गोर का स्वागत किया। इस मौके पर मदनसोनी, केदारसिंह, ग्राम विकास अधिकारी निर्मण कुमार, बाबुलाल सोनी, शैतानसिंह, राणमल जेन, बाबुसिंह, किशोरसोनी, रूपसिंह, रमेशसिंह, परबतसिंह, लाबुसिंह, उगमसिंह, किशोरसिंह, सोहनसिंह, रतनसिंह, दिनेशसिंह, बाबुलाल, मांगीलाल, जयसिंह, पुखराज सहित भाजपा कार्यकर्ता व स्थानीय ग्रामीण जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। इसी तरह ग्राम पंचायत बाला में चौसठ जोगणी माताजी मंदिर पर विधायक मद से प्रजापत समाज का सामुदायिक सभा भवन का फीता काटकर लोकार्पण किया गया। साथ ही 15 लाख की लागत से मुख्य नाड़ी से मैंन आखरीया पटवार भवन तक सीसी रोड़ का भी शिलान्यास हुआ। बाला गांव के ग्रामीणों ने गांव के मध्य मुख्य आखरीयां पर ट्रांसफार्मर हटाने की भी मांग कर ज्ञापन दिया।

- Advertisement -
अन्य खबरे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

यह भी पढ़े