भाद्राजून. कस्बे स्थित अमर ज्योति स्कूल में 67वी राज्यस्तरीय कराटे प्रतियोगिता में भाग लेकर लोटे छात्र छात्राओं का विद्यालय द्वारा जोर शोर से बहुमान किया गया। व्यवस्थापक सुरेश राजपुरोहित ने बताया कि खेल प्रशिक्षिका मंजुला राठौड़ के नेतृत्व मे विद्यालय के 7 खिलाड़ियों का दल रामगंज मंडी(कोटा) में चल रही राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता में भाग लेकर उत्रकृष्ट प्रदर्शन करने पर संस्था की ओर से अभिनन्दन समारोह रखा गया। इस मौके संस्था प्रधान हनुमानसिह बिठू ने बताया कि भाद्राजून क्षेत्र से पहली बार बालिकाए कराटे जैसे खेल में राज्य स्तर पर खेलने गयी है, ये बड़े गौरव की बात है। छात्राओ में सोनू, अनु व अंजलि ने शानदार प्रदर्शन किया। सोनू व सज्जन ने कांस्य पदक प्राप्त किया। इस मौके कंप्यूटर प्रभारी शिवचरण वर्मा के रेलवे में चयन होने के उपरांत विदाई समारोह भी रखा गया। वही इस मौके शिक्षक, विद्यार्थी व अभिभावक मौजूद रहे।