करीब 100 से अधिक वाहनो के काफिले के साथ पालड़ी से पहुंचे सिरोही
भाजपा जिला कार्यालय में वरिष्ठ नेताओं ने दुपट्टा पहनाकर दिलवाई भाजपा की सदस्यता
बड़े राजपूत नेता के रूप में जाने जाते हैं कुलदीपसिंह पालड़ी
सिरोही – (रमेश टेलर)सिरोही जिला कांग्रेस को आज एक बड़ा झटका लगा हैं, कांग्रेस के निर्वतमान जिला उपाध्यक्ष व पूर्व जिलापरिषद सदस्य के साथ राजपूत समाज के बड़े नेता कुलदीपसिंह पालड़ी बुधवार को कांग्रेस को छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए।
कुलदीपसिंह पालड़ी लंबे समय से कांग्रेस की एक प्रखर आवाज के रूप में पहचान रखते थे, पर बुधवार को इन्होंने कांग्रेस की विचारधारा से आहत होकर भाजपा का दामन थाम लिया ।कल शाम को कुलदीपसिंह पालड़ी ने सोशल मीडिया के माध्यम से एक वीडियो जारी कर भाजपा में शामिल होने की बात कही थी, उसके बाद आज सवेरे से ही पालड़ी स्थित उनके निवास पर उनके समर्थकों की भारी भीड़ जुटना शुरू हुई। कुलदीपसिंह पालड़ी अपने सैकडो समर्थको के साथ करीब 100 गाड़ियों के काफिले के साथ सिरोही जिला मुख्यालय स्थित भाजपा कार्यालय पहुंचे.। जहां भाजपा के वरिष्ठ नेता महंत तीर्थगिरी महाराज, पूर्व जिलाध्यक्ष नारायण पुरोहित, पूर्व जिला अध्यक्ष लुंबाराम चौधरी तथा पूर्व जिला प्रमुख पायल परसरामपुरिया ने कुलदीपसिंह पालड़ी को भाजपा का दुपट्टा पहना कर उन्हे भाजपा की सदस्यता दिलवाई। पालड़ी के साथ आए 56 लोगो ने भी इस अवसर पर भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। सदस्यता ग्रहण कार्यक्रम के बाद प्रेस कान्फ्रेस आयोजित की गई जिसे संबोधित करते हुए कुलदीप सिंह पालड़ी ने कहा कि कांग्रेस की हिंदू विरोधी नीतियों से आहत होकर उन्होंने भाजपा में शामिल होने का निर्णय लिया हैं, उन्होंने कहा कि हमारे पूर्वजों ने धर्म की रक्षा के लिए अपने सिर कटवाए, आज कांग्रेस उसी धर्म के विरोध की बात करती, वहीं भाजपा हमेशा हिंदुत्व की बात करती है, जिससे प्रभावित होकर उन्होंने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की हैं ।आपको बता दें कुलदीपसिंह पालड़ी कांग्रेस में बड़े पदों पर रहते हुए राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के जिलाध्यक्ष भी रह चुके हैं, इसके साथ ही पालड़ी जिला परिषद सदस्य रहते हुए हमेशा भाजपा को घेरने का काम करते थे, पर पिछले कुछ समय से पालड़ी ने कांग्रेस से दुरी बनाना शुरू किया और आज उन्होंने भाजपा का दामन थामकर कांग्रेस को बड़ा झटका दिया है। पालड़ी के भाजपा में शामिल होने से इसका असर विधानसभा चुनावो पर भी पड़ेगा।