पति समेत ससुराल पक्ष के खिलाफ दहेज के रूप में 5लाख व 25तोला सोना मांगने का मामला दर्ज
तखतगढ़ (पाली)। कस्बे के खारचियावास मोहल्ला निवासी एक विवाहिता ने पति पर डांस बार की लड़कियाें के साथ अय्यासी करने एवं रातभर बातें करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने विवाहिता की रिपोर्ट पर पति समेत ससुराल पक्ष के खिलाफ दहेज के रूप में 5लाख एवं व 25 तोला सोना मांगने एवं स्त्रीधन हड़पने का मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने बताया कि सिरोही जिले के शिवगंज के बड़गांव निवासी विवाहिता ने रिपोर्ट पेशकर बताया कि एक दिसबंर 2021 को उसका विवाह तखतगढ़ कस्बे के खारचियावास हाल महाराष्ट्र प्रांत के मुम्बई स्थित बान्द्रा के निर्मल नगर के प्राजक्ता अपार्टमेन्ट निवासी राकेश कुमार प्रजापक के साथ हिन्दू रीति रिवाज अनुसार सम्पन्न हुआ था। विवाह के समय उसके माता व भाई ने आर्थिक स्थिति अनुसार स्त्रीधन के रूप मे सोने के आभूषण सोने का हार, कान के झुमके, चांदी के आभूषण चांदी का कन्दोरा, हाथ की चुड़िया-2, छडा 1 जोडी, पायजेब, चांदी की गाय, अलमारी, टंकी तथा घर बिक्री का समस्त सामान कपडे 40 जोडी वगैरा देकर पति राकेश कुमार के साथ विदा किया।विवाह के बाद वह ससुराल तखतगढ़ आई। करीब 4-5 दिन बाद ही पति राकेशकुमार व सास चन्द्रादेवी ने ताने मारना शुरू कर दिया। दहेज मे 5लाख व 25 तोला सोना देंगे, परन्तु आशाओं पर पानी फेर दिया। कहा कि राकेश कुमार तो अच्छा पढा लिखा होकर हैंडसम दिखता है व हमारी सोने-चांदी की दुकान है। तेरी माता व भाई को राकेश की हैसियत देखते हुए दहेज में 5लाख व 25 तोला सोना तो देना था।आए दिन पति उसके साथ मारपीट करता था। शादी के बाद उसको मुम्बई (महाराष्ट्र) निवास पर ले गये। रिपोर्ट में उसने आरोप लगाया कि उसके मुम्बई जाने पर पता चला कि पति राकेश कुमार स्त्रियो से देर रात तक बाते करता है। दिनभर लड़कियो के साथ घूमता है। उनके साथ अवैध संबंध रखता है एवं डांस बार की लड़कियो के साथ अय्यासी करता है।पति राकेश कुमार देर रात तक शराब पीकर घर आकर उसके साथ मारपीट करता है। अवैध संबंध नही रखने पर ऐतराज जताने पर पति राकेश कुमार और ज्यादा आवेश मे आकर उसको गाली ग्लोच कर रातभर मारपीट करता है। उसको लाते मारकर बिस्तर से नीचे गिराता है। सास चन्द्रा देवी, ससुर नारायणलाल, ननद रिन्कु व देवर पंकज को बताती तो उक्त सभी भी राकेश कुमार द्वारा किये जा रहे अत्याचार में सहयोग करते है। अपने माता व भाई को कहलवाकर दहेज के रूप में 5 लाख रूपये व 25 तोला सोना लाकर दिलवा दो।7नवबंर 2022 को उसके पीहर से माता तुलसी देवी, बहिन दरिया व भाभी मुनिया देवी वगैरा ससुराल कस्बा तखतगढ आए। उसको रिवाज अनुसार मुहर्त पर ले जाने का कहा। मुहर्त पर भेजते समय घर से निकलने के पूर्व ही उसे, माता, बहिन व भाभी को कहा कि प्रसुति होने के बाद अगर 25 तोला सोना व 5 लाख रूपये देकर भेजना। वरना भेजने की कोई जरूरत नहीं है। हालांकि गर्भवती होने से तथा भविष्य मे सब ठीक हो जाने की आशाओं के कारण ससुराल पक्ष के विरूद्ध कानुनी कार्यवाही नही की। दिनांक 14दिसबंर 2022 को पुत्री मायरा को जन्म दिया।
इंस्टाग्राम आईडी का दुरूपयोग आरोप-रिपोर्ट में विवाहिता ने उसकी इंस्टाग्राम आईडी का दुरूपयोग आरोप करने का आरोप लगाया है। उसकी आईडी से चारित्रिक कलंक लगाने की बदमन्शा से पति गलत रूप से स्वयं को अवैध रूप से लडको से गलत गलत सन्देश प्रेषित कर रहा है। जिससे उसकी साख खराब हो रही है, अपमान व मानहानि हो रही है।