तखतगढ़ (पाली)। नगरपालिका मंडल के तत्वावधान में गुरूवार को शत प्रतिशत मतदान को लेकर जन जागरूकता अभियान के तहत रैली निकाली गई।पालिकाध्यक्ष ललित कुमार रांकावत ने कस्बे के स्वामी विवेकानंद बस स्टेण्ड से रैली को हरि झंडी देकर रवाना किया गया।इस रैली में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं एवम् नरेगा की महिलाओं ने हिस्सा लिया। रैली ने 18 वर्ष से ऊपर के सभी नागरिकों को वोटर कार्ड बनाने एवं सभी को मतदान करना कितना आवश्यक हैं। रैली में वोट दो वोट दो…, सोच समझ कर वोट दो…के नारे भी लगाए।इस मौके पर सामुदायिक संगठक पूजा रावल ,नरेगा जीटीए पदमा बैरवा, नरेगा रोज़गार सहायक विनीता गहलोत एवम् अन्य कर्मचारी मौजूद रहे ।