तखतगढ़(पाली)।नवरात्र में कस्बे सहित आस पास के गांवों में डांडिया महोत्सव की धूम मचने लगी है। चौथे दिन बुधवार रात्री को कस्बे के होली चौक, बायेसा माता,महालक्ष्मी मंदिर पुचका,खेड़ावास के अंबे माता कि अलावा गोगरा,बलाना,पावा,बिठीया वीर बावजी मंदिर व कुंदेश्वर मंदिर में युवतियां व महिलाएं सुर, लय व ताल के संगम में भक्ति की शक्ति से सराबोर होकर डांडिया रास करने लगी।नवरात्र के दौरान हर शाम होते ही हर कोई माता के दरबार में डांडियां खनकाने को आतुर दिखने लगी है। महोत्सव में गरबा गीतों की सरगम के साथ रिमिक्स गीतों पर हर आयु वर्ग के लोग परम्परागत गुजराती व मारवाड़ी पहनकर डांडिया रास करने लगी।
धोक लगाने पहुंच रहे नगरवासी-कस्बे के होली चौक सहित आस पास के गांवों के माता के मंदिरों में पूजा अर्चना कर खुशहाली की कामना को लेकर नगरवासी पहुंच रहे है।