तखतगढ़ (पाली)। नवरात्र के दौरान मौसम ने अचानक पलटा खाया है। प्रदेश में दूसरा वेस्टर्न डिस्टबेंस सक्रिय हाो गया है। इसका असर तखतगढ़ के आस-पास गांवांें में देखने को मिल रहा है। रविवार दोपहर तीन बजे के करीब अचानक काले काले बादलों के बीच बारिश शुरू हुई। बारिश से राष्टीय राजमार्ग पर पानी बहने लगा।
दिन में तेज धूप, रात में ठंड– मौसम के बदलाव के बीच बीतेे एक सप्ताह से दिन में तेज धूप पड़ती है। वही, रात में पारा गिरने से ठंड लगने लगी है। मौसम के बदलाव के चलते सर्दी जुखाम के मरीज बढ़ने लगे है।