– डिस्काॅम के सहायक अभियंता ने लगाया राजकार्य बाधा व मारपीट का आरोप
– मकानमालिक दंपति सहित परिवार के छह जनों के खिलाफ मामला दर्ज
तखतगढ़(पाली)। थाना क्षेत्र के गुड़िया-बलाना गांव में एक मकान से विधुत चोरी की जांच करने पहुंचे डिस्काॅम की टीम से मारपीट करनेे का मामला सामने आया है। तखतगढ़ के सहायक अभियंता ने इस संबंध में राजकार्य में बाधा व मारपीट का आारोप लगाया है। पुलिस ने दंपति सहित परिजनोें के छह जनों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि गंगापुरसिटी निवासी हाल तखतगढ़ डिस्काॅम के सहायक अभियंता राहुलकुमार मीना पुत्र पुखराज मीना ने रिपोर्ट पेशकर बताया कि गुड़िया बलाना गांव में एक उपभोक्ता के घर पर विधुत चोरी की सूचना मिली। सूचना पर गांव गुडिया बलाना में मौका जांच करने गए। जहां पर उपभोक्ता द्वारा मकान के छत पर सर्विस लाईन में कट लगाकर विद्युत चोरी करता हुआ पाया गया। जिसकी फोटो व वीडियो लेकर केबल काटने लगे। जैसे ही छत से नीचे उतरने लगे तब पुखराज मेघवाल व उसका बेटा ओमप्रकाश मेघवाल व उसकी पत्नी व भाई की पत्नी जमनादेवी व उसका लडका व अन्य एक लड़की ने तकनीकी सहायक चरणसिंह मीना पर अचानक ईटों से मारपीट कर दी। जिससे उसके सिर के पास हल्की चोट आई है।सूचना पर साथी कर्मचारी बीच बचाव करने लगे। उन पर भी हाथापाई करने लगे। जिस पर वे बचकर बाहर निकले। पुलिस ने धारा 143, 332, 353 भादस में दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।