Monday, December 23, 2024
Homeहलचलकिसान महापड़ाव को लेकर छावनी में तब्दील दिखने लगा तखतगढ़, डाक बंगले...

किसान महापड़ाव को लेकर छावनी में तब्दील दिखने लगा तखतगढ़, डाक बंगले पर ताला

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

-जवाई के जल बंटवारे में 5हजार एमसीएफटी पानी की मांग को लेकर 11बजे तखतगढ़ में दिया था महापड़ाव का समय

– तीन दिनों से पाली व जालोर जिले के गांवों में तखतगढ़ आने का दे रहे थे न्यौता

तखतगढ़ (पाली)। जवाई के जल बंटवारे को लेकर किसान संघर्ष समिति सुमेरपुर-आहोर के तत्वावधान में तखतगढ़ कस्बे के जलसंसाधन विभाग के डाक बंगले में प्रस्तावित किसान महापड़ाव को लेकर प्रशासन ने 144धारा को लेकर छावनी में तब्दील दिखने लगा है।इधर, तखतगढ़ डाक बंगले पर प्रशासन ने ताला लगा दिया है। इधर, नगर मे प्रवेश मार्गो को बेटिकेट्स लगाकर विभिन्न दलों द्वरा जांच करने में जुटे हुए है। किसान की मांग है कि जवाई के जल बंटवारे में 5हजार एमसीएफटी पानी की दिया जाएग।

इस मांग को लेकर 11बजे तखतगढ़ में महापड़ाव का समय तय किया था। तखतगढ़ कस्बे में करीब साढ़े दस बजे तक स्वामी विवेकानंद बस स्टेण्ड व डाक बगले के बाहर भारी सुरक्षा बंदोबस्त किए गए है।

ये मार्ग सील- तखतगढ़ कस्बे के राजपुरा, बलाना, गोगरा, पादरली, पावटा आदि गांवों के मार्गो को सील किया है। पुलिस बल प्रत्येक की जांच करके जाने का कारण पूछ रहे है। वैसे प्रत्येक वाहन की जांच की जा रही है।

तीन दिनों से पाली व जालोर जिले के गांवों में तखतगढ़ आने का दे रहे थे न्यौता– बुधवार को कस्बे के डाक बंगले में जवाई के जल बंटवारे को लेकर किसान संघर्ष समिति सुमेरपुर-आहोर के तत्वावधान में प्रस्तावित किसान महापड़ाव को न्यौता दे रहे थे।

इनका कहना है-किसान महापड़ाव में किसान अपना मौलिक अधिकार के तहत शांतिपूर्वक महापड़ाव करने वाले है। प्रशासन को धारा 144 बताकर ऐसा प्रयास नही करना चाहिए था। आज नही तो कल बैठक करके आगे की रणनीति तय करेगे। नरपतसिंह मदेरणा, महासचिव, किसान संघर्ष समिति,सुमेरपुर-आहोर।

- Advertisement -
अन्य खबरे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

यह भी पढ़े