Monday, December 23, 2024
Homeहलचलकड़ी सुरक्षा के बीच चकमा देकर तखतगढ़ पहुंचे हजारों काश्तकार

कड़ी सुरक्षा के बीच चकमा देकर तखतगढ़ पहुंचे हजारों काश्तकार

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

-डाक बंगले में प्रवेश को लेकर पुलिस अधिकारियों से हुई तकरार

-किसानों ने चौराहा स्थित हनुमान मंदिर में डाला डेरा

-नगरपालिका ईओ के कक्ष में एडीएम में वार्ता के लिए किसान प्रतिनिधि को बुलाया

तखतगढ़ (पाली)। बुधवार को तखतगढ़ कस्बे में किसान संघर्ष समिति सुमेरपुर-आहोर के तत्वावधान में प्रस्तावित महापड़ाव को देखकर प्रशासन की ओर से किए हुए कड़े बंदोबस्त और रास्ते सील के बावजूद भी तखतगढ़ पहुंचने में किस सफल रहे।

किसानों ने डाक बंगला में प्रवेश करने का प्रयास किया है।लेकिन, पुलिस अधिकारियों की टकराव के बीच अंदर घुसने नही दिया। पुलिस व बीएसएफ के सुरक्षा के बीच किसानों ने तखतगढ़ चौराहा पर हनुमान मंदिर को बैठक स्थल बनाया है। सूचना पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर जितेन्द्र पांडे के सानिध्य में बाली एडीएम व सुमेरपुर हरिसिंह देवल, सीओ भूपेन्द्र सिंह ने संगम अध्यक्षों को वार्ता के लिए अधिशासी अधिकारी कक्ष में बुला दिया है। बुलावे के बाद संगम अध्यक्ष नरपत सिंह मदेरणा,तेज सिंह रसियावास,रघुवीर सिंह व कल्याण सिंह आदि मौजूद रहे।

ये था मामला-जवाई के जल बंटवारे को लेकर किसान संघर्ष समिति सुमेरपुर-आहोर के तत्वावधान में तखतगढ़ कस्बे के जलसंसाधन विभाग के डाक बंगले में प्रस्तावित किसान महापड़ाव को लेकर प्रशासन ने 144धारा को लगा दी।इधर, तखतगढ़ डाक बंगले पर प्रशासन ने ताला लगा दिया है। इधर, नगर मे प्रवेश मार्गो को बेटिकेट्स लगाकर विभिन्न दलों द्वरा जांच करने में जुटे हुए। किसान की मांग है कि जवाई के जल बंटवारे में 5हजार एमसीएफटी पानी की दिया जाए। इस मांग को लेकर 11बजे तखतगढ़ में महापड़ाव का समय तय किया था।

मीटिंग बुलाने को लेकर ज्ञापन– मौके पर संगम अध्यक्षों ने एडीएम जितेन्द्र पांडे को जवाईबांध से किसानों को जल वितरण सम्बन्ध में बैठक आज दिन तक आयोजित नही हुई है।न ही कोई सूचना प्राप्त हुई है।ऐसी स्थिती में फसल बोने का समय निकल रहा है। समय निकल जाने के बाद फसल बोने का औचित्य नही रहेगा।

- Advertisement -
अन्य खबरे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

यह भी पढ़े