–जवाई कमांड के 55गांवों के किसानों ने विधानसभा चुनाव के बहिष्कार का लिया निर्णय
– मंडोवर भेरूजी मंदिर में डाला पड़ाव
-एडीएम ने संगम अध्यक्षो से की पहले दौर की वार्ता
तखतगढ़ (पाली)। जिले के लबालब भरे जवाई बांध के पानी में से 5हजार एमसीएफटी पानी की मांग को लेकर तखतगढ़ में प्रस्तावित महापड़ाव में एकत्रित 55गांवों के किसानों ने विधानसभा चुनाव के बहिष्कार का निर्णय लिया है।
कस्बे के चैराहा स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर से कूच किया है। वे बलाना मार्ग की तरफ मंडोवर भेरूजी मंदिर में पड़ाव डाला है। हजारों एकत्रित किसानों की हालांकि पाली एडीएम जितेन्द्र कुमार पांडे ने संगम अध्यक्षो से पहले दौर की वार्ता की है। एडीएम ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि धारा 144 लगी हुई है। ऐसे मेें बिना अनुज्ञा से महापड़ाव का आयोजन करना गलत है। ऐसे में उनको महापड़ाव में एकत्रित नही करने दिया गया है।
–सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त– चुनावों को लेकर पाली एडीएम पांडे, बाली एडीएम एवं सुमेरपुर उपखंड अधिकारी हरिसिंह देवल एवं बाली एएसपी हर्ष रतनू, सीओ भूपेन्द्रसिंह के सानिध्य में वृत के पुलिस थाना का जाब्ता एव बीएसएफ की यूनिट तैनात है।
–इनका कहना है- 55गांवों के काश्तकारों ने तखतगढ़ में विधानसभा चुनावों में बहिष्कार की घोषणा की है। किसान हित में प्रशासन आखिरकार बात करनी पड़ेगी। जयेन्द्रसिंह गलथनी, अध्यक्ष, किसान संघर्ष समिति सुमेरपुर-आहोर।